Motorola Edge 50 लॉन्च, खरीदने से पहले देखें लें टॉप 5 फीचर
-अश्वनी कुमार
Motorola ने अपने Motorola Edge 50 को इंडिया में लॉन्च कर दिया है।
इस फोन में IP68 रेटिंग मिलती है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी है। आइए अन्य फीचर्स को देखते हैं।
Motorola Edge 50 में एक 6.7-इंच की 1.5K Super HD Curved pOLED डिस्प्ले मिलती है। यह 1900 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है, इसमें HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसमें Dolby Atmos सपोर्ट मिलती है।
Display
Motorola Edge 50 में स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है, यह Accelerated Edition है। इस प्रोसेसर को 4nm प्रोसेस पर निर्मित किया गया है। फोन में 5G और वाई-फ़ाई 6E सपोर्ट मिलती है। इसमें रैम बूस्ट फीचर भी है।
Performance
कंपनी का कहना है कि फोन में एडवांस्ड थर्मल कंपोनेन्टस भी मिलते हैं, जो हाई परफॉरमेंस के दौरान हीट को कम करने के लिए है। फोन में 4516mm चैम्बर भी मिलता है।
Advance Thermal Component
कैमरा की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का Sony LYT 700C सेन्सर मिलता है। फोन में एक 10MP का 3x Telephoto लेंस भी मिलता है। इस फोन में एक 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा लेंस मिलता है। फोन में एक 13MP का फ्रन्ट कैमरा भी है।
Camera
Motorola के इस फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 68W की TurboPower चार्जिंग क्षमता से लैस है। इसके अलावा इसमें आपको 15W की Wireless Charging भी मिलती है। 5W की रीवर्स वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी मिलती है।
Battery
यह फोन दुनिया का सबसे पतला फोन है जो MIL-STD 810H प्रमाणन के साथ आता है। इसमें IP68 का भी सपोर्ट मिलता है जो फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाता है।
Special Feature
Motorola इस इस फोन की कीमत 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज के लिए 27,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। फोन की सेल 8 अगस्त से Flipkart पर सेल किया जाने वाला है। हालांकि Axis Bank Credit Card ग्राहकों को 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाने वाला है।