इस देसी फोन के Storm में उड़ा 5G स्मार्टफोन बाजार, बेहद कम कीमत में दमदार फीचर
लावा ने अपना लेटेस्ट डिवाइस लावा स्टॉर्म 5G लॉन्च कर दिया है।
फोन 28 दिसंबर को बाजार में दस्तक देगा, इसे विशेष रूप से Amazon.in और लावा के ई-स्टोर पर सेल किया जाएगा।
11,999 रुपये के शुरुआती ऑफर की कीमत पर, स्टॉर्म 5G आकर्षक बैंक ऑफर के साथ लॉन्च हुआ है।
इतना ही नहीं, इस कम कीमत में ग्राहकों को एक बेहतरीन अनुभव देने वाला ये स्मार्टफोन जानिए क्यूँ खास है।
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 द्वारा संचालित, स्टॉर्म 5G हाई-लेवल परफॉरमेंस का दावा करता है।
कंपनी के अनुसार, स्मार्टफोन AnTuTu बेंचमार्क पर 4,20,000 से अधिक स्कोर प्राप्त करने में कामयाब रहा है।
इस स्कोर से पता चलता है कि फोन गेमिंग परफॉरमेंस भी बेहतर देने वाला है।
फोन में 8 जीबी रैम (16 जीबी तक बढ़ाने योग्य) के साथ, यह गेमर्स के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।
इतना ही नहीं, फोन में 128 जीबी स्टॉरिज भी दी गई है, जिसे आप अपनमे मल्टीमीडिया स्टॉरिज के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं।
स्मार्टफोन में एक 120Hz रिफ्रेश रेट और वाइडवाइन L1 सपोर्ट वाली 6,78-इंच FHD+ IPS डिस्प्ले मिलती है।
यह साइड-माउंटेड अल्ट्रा-फास्ट फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसी सुविधाओं के साथ आता है।
स्मार्टफोन के डिज़ाइन में प्रीमियम ग्लास बैक है। जो इसे एक क्लासी लुक प्रदान करता है। फोन कम कीमत में भी काफी सुन्दर दिखता है।
कैमरे की बात करें तो, स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड डुअल रियर कैमरा मौजूद है।
फोन में एक 16MP का फ्रंट कैमरा है, जो बेहतर फोटोग्राफी और सेल्फी अनुभव प्रदान करता है।
फोन में एक बड़ी 5000mAh बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इससे आपको एक पावरफुल बैटरी अनुभव भी मिलता है।
स्मार्टफोन को Android 13 पर लॉन्च किया गया है, हालांकि इसमें एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट भी मिलेगा।