अब गुम नहीं होगा महंगा सामान Jio Tag Air रखेगा पैनी नजर, देखें क्या है प्राइस
-अश्वनी कुमार
अब गुम नहीं होगा महंगा सामान Jio Tag Air रखेगा अभी हाल ही में Jio ने अपने ऐसेट ट्रैकर या JioTag Air को भारत में लॉन्च किया था। पैनी नजर, देखें क्या है प्राइस
अब यह डिवाइस Amazon India पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। JioTag Air को केवल 1499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
इसकी तुलना Apple AirTag से करें तो इसे इस समय 2889 रुपये में खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि Apple के AirTag की तुलना में JioTag Air बेहद ही सस्ता है।
यह एक बेहद ही कम्पैक्ट डिवाइस है, इसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह आपके महंगे सामान को गुम होने से बचाएगा।
यह आपके आईडी कार्ड, वॉलेट्स और पर्स आदि के अलावा आपके लगेज और यहाँ तक की आपके पेट्स को भी ट्रैक कर सकता है।
इन सभी चीजों पर JioTag Air को अटैच करने से यह इनपर नजर रखता है, इसके बाद आप इसे ट्रैक कर सकते हैं।
इस डिवाइस पर आपको दो बड़े प्लेटफॉर्म से कनेक्ट करने की अनुमति मिलती है, आप Apple Find My Network पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
अब गुम नहीं होगा महंगा सामान Jio Tag Air रखेगा पैइसके अलावा आप Jio के ही JioThings App की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि एक समय में एक ही एप से आप इसे कनेक्ट कर सकते हैं। नी नजर, देखें क्या है प्राइस
अगर आप Apple ग्राहक हैं तो आप इसे iPhones, iPads और Macs के साथ Apple Find My App की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं।
हालांकि अगर आप Android ग्राहक हैं तो आप JioThings App के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप इस डिवाइस को ग्रे, ब्लू और रेड कलर में खरीद सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने कीमती सामान की ट्रेकिंग कर सकते हैं।