Netflix-Prime के लिए मुसीबत बनकर आया JioStar? प्लांस मात्र 59 रुपए से शुरू

Jiohotstar.com वेबसाइट कॉन्ट्रोवर्सी के बीच 'Jiostar.com' नाम की एक नई वेबसाइट लाइव हो गई है, जिस पर कंपनी ने चैनल लिस्ट के तहत अपने पैक्स को भी लिस्ट कर दिया है।

यह प्लेटफॉर्म Viacom18 और Disney Star के मर्ज होने की आधिकारिक पुष्टि के साथ आया है, जो Netflix, Prime जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए एक नया प्रतिस्पर्धी साबित हो सकता है।

इन पैक्स में विभिन्न भाषाओं जैसे हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी, मलयालम, तमिल और अन्य के पैक्स शामिल हैं। साथ ही एक किड्स सेक्शन भी है।

कई भाषाओं में प्लांस लॉन्च

Jiostar.com के रिचार्ज प्लांस को दो कैटेगरी -- स्टैंडर्ड डेफ़िनिशन और हाई डेफ़िनिशन में बांटा गया है और इनकी कीमत मात्र 59 रुपए से शुरू होती है।

59 रुपए से प्लांस शुरू

आइए देखते हैं कि Jiostar.com ग्राहकों के लिए कौन-कौन से प्लांस को लेकर आया है।

यह प्लान केवल 59 रुपए प्रतिमाह का है और इसमें ग्राहकों को स्टार प्लस, स्टार गोल्ड, स्टार स्पोर्ट्स, हंगामा टीवी आदि जैसे 16 चैनल्स का एक्सेस मिलेगा।

Star Value Pack Hindi

प्रीमियम पैक 105 रुपए का है जिसमें आपको हंगामा टीवी के साथ कुल 23 स्टार चैनल्स मिलने वाले हैं।

Star Premium Pack Hindi

यहाँ यूजर्स को हर महीने 88 रुपए में 15 HD चैनल्स का एक्सेस दिया जाएगा।

Star Value Pack Lite HD Hindi

इस प्लान के तहत हर महीने 125 रुपए के खर्च पर आपको 22 टीवी चैनल्स मिलने वाले हैं।

Star Premium Pack Lite HD Hindi