₹30 से कम में पूरे महीने फुल एंटरटेनमेंट, इस प्लान के आगे Netflix-Prime भी फेल

अगर आप मनोरंजन के शौकीन हैं और अक्सर देखने के लिए नई फिल्में और सीरीज नहीं बचतीं, तो JioCinema Premium आपके काम आ सकता है।

जहां Netflix या Prime Video के प्लान एक महीने के लिए कम से कम 100 रुपए के आते हैं, वहीं दूसरी ओर, JioCinema Premium का प्लान केवल 29 रुपए प्रतिमाह से शुरू होता है।

इस सब्स्क्रिप्शन के साथ यूजर्स को केवल एक डिवाइस पर प्रीमियम कॉन्टेन्ट का एक्सेस मिलता है।

JioCinema Premium Rs 29 Plan

89 रुपए वाला प्लान एक मंथली फैमिली सब्स्क्रिप्शन है, जिसके तहत एक बार में चार डिवाइसेज़ तक पर जियो सिनेमा प्रीमियम को एक्सेस किया जा सकता है।

JioCinema Premium Rs 89 Plan

इन प्लांस की सबसे अच्छी बात यह है कि ये ऐड-फ्री यूजर एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं।

जियो सिनेमा ऐप या वेबसाइट के टॉप पर गो प्रीमियम बैनर पर क्लिक करें और साइनअप करने के लिए पेमेंट करें।

JioCinema Premium कैसे खरीदें?

यूजर्स ऑटो-पे भी सेटअप कर सकते हैं, जिससे हर महीने सर्विस अपने आप रिन्यू हो जाएगी।