-स्वीटी गिरी

Jio vs Vodafone Idea: किसका Rs 719  का प्लान है आपके लिए बेस्ट

Vodafone Idea Limited (VIL) भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। यह अपना 719 रुपए वाला पुराना प्रीपेड प्लान वापस लेकर आ रही है। आइए इस प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Vodafone Idea के लोकप्रिय प्लान की वापसी

Vodafone Idea (Vi) ने अपने 719 रुपए वाले पुराने प्रीपेड प्लान को फिर से लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स को अब एक्टिव सर्विस वैलिडिटी का फायदा मिलेगा।

प्लान में क्या-क्या मिलता है?

719 रुपए के प्लान में 72 दिनों की वैलीडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 1GB डेटा, और रोजाना 100 SMS मिलते हैं। डेटा लिमिट खत्म होने पर स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है।

पुराने और नए प्लान में अंतर

पहले इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 1.5GB डेटा, 100 SMS, और Vi Hero Unlimited बेनेफिट मिलते थे। अब वही प्लान Rs 859 में उपलब्ध है।

किसे चुनें: Rs 719 या Rs 859?

अगर आप ज्यादा डेटा और ज्यादा वैलिडिटी चाहते हैं तो Rs 859 प्लान चुनना सही होगा, जो केवल 140 रुपए में 12 दिन की ज्यादा वैलिडिटी और Vi Hero Unlimited बेनेफिट देता है।

लिमिटेड जरूरतों के लिए बढ़िया

719 रुपए वाला यह Vi प्लान केवल अपने सिम को एक्टिव रखने और सामान्य ब्राउज़िंग के लिए ठीक है। कुल मिलाकर यह रिचार्ज प्लान एक बढ़िया ऑप्शन है।

कौन सा प्लान बेस्ट?

Rs 719 या Rs 859, दोनों ही प्लान्स में से आप अपने बजट और डेटा की जरूरतों के हिसाब से सही प्लान को चुन सकते हैं।

Vodafone Idea के इस नए प्लान की तरह Jio के पास पहले से ही 719 रुपए वाला प्लान मौजूद है। अब देखना यह है कि दोनों के बेनेफिट्स में कितना अंतर है और इनमें से आपके लिए कौन-सा बेहतर रहेगा। आइए देखते हैं...

Jio Rs 719 Plan

Jio का Rs 719 प्रीपेड प्लान 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं।

डेटा बेनिफिट्स 

इस प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है। साथ ही, जिन जगहों Jio 5G उपलब्ध है, वहां पर यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ भी मिलता है।

एक्स्ट्रा बेनिफिट्स

Jio के Rs 719 प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है, जिससे यूजर्स का मनोरंजन भी बना रहता है और साथ ही स्टोरेज की सुविधा भी मिलती है।

किसका प्लान बेहतर?

वोडाफोन केवल 2 दिन ज्यादा की वैलीडिटी ऑफर करता है। जबकि डेटा के मामले में यह थोड़ा पीछे है, लेकिन फिर भी हीरो बेनेफिट्स के साथ यह उन कमियों को भी पूरा कर देता है। अब आप अपनी जरूरतों के अनुसार आसानी से अपने लिए बेस्ट प्लान को चुन सकते हैं।