Jio VS Airtel: इस प्लान में 14 OTT के साथ बेहिसाब इंटरनेट, चुनें बेस्ट
अगर आपका रिचार्ज प्लान खत्म हो गया है। अब आप एक ऐसा प्लान लेना चाहते हैं तो जिसमें 10 से ज्यादा OTT और बेहिसाब इंटरनेट मिलता हो।
अगर आप ऐसा ही प्लान खोज रहे हैं तो आज सही जगह पर आ पहुंचे हैं।
हम आपको Reliance Jio और Airtel के लॉंग टर्म वैलिडीटी वाले कुछ सबसे बेस्ट रिचार्ज प्लांस के बारे में बताने वाले हैं।
Airtel और Reliance Jio दोनों ही टेलीकॉम कंपनियों की ओर से ग्राहकों को एक एक बेस्ट रिचार्ज प्लान ऑफर किया जाता है।
हम आपको इन दोनों ही कंपनियों के सबसे तगड़े रिचार्ज प्लांस के बारे में बताएंगे। इसके बाद आपने लिए अपने अनुसार बेस्ट चुन सकते हैं।
Airtel की बात पहले करते हैं। असल में इस कंपनी के पास एक रिचार्ज प्लान ऐसा है जो डेली 2.5GB डेटा ऑफर करता है।
इस प्लान की वैलिडीटी 365 दिन की है। ऐसे में आपको इस प्लान में कुल 912GB डेटा मिलता है।
इतना ही नहीं, इस रिचार्ज प्लान में कंपनी की ओर से Unlimited Calling के साथ 100 SMS भी डेली प्रदान किए जा रहे हैं।
प्लान में ग्राहकों को Unlimited 5G डेटा भी ऑफर किया जाता है। इसके अलावा इस प्लान में OTT लाभ भी मिलता है।
Airtel के इस प्लान में ग्राहकों को Disney+ Hotstar का एक साल का एक्सेस, Apollo 24/7 सर्कल का 3 महीने का एक्सेस मिलता है।
इतना यही नहीं, प्लान में Free hellotunes और Wynk Music का भी एक्सेस मिलता है।
Airtel के इस प्लान की कीमत 3,359 रुपये है। इसका मतलब है कि आपको यह प्लान महंगा लग सकता है ।
हालांकि इस कीमत में आपको एक साल की वैलिडीटी मिलती है, इसलिए प्लान में महीने और दिन का खर्च कम होता है।
Reliance Jio के पास भी एक 365 दिन की वैलिडीटी वाला रिचार्ज प्लान है। इस प्लान में डेली 2GB डेटा ऑफर किया जाता है।
इसका मतलब है कि प्लान में कुल 730GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। हालांकि प्लान में Unlimited 5G डेटा का भी एक्सेस है।
प्लान में Unlimited Calling के साथ साथ 100 SMS भी डेली ऑफर किए जाते हैं। प्लान में OTT एक्सेस भी मिलते हैं।
प्लान में Amazon Prime के साथ साथ Disney+ Hotstar, SonyLIV, Zee5 और JioCinema Premium के साथ साथ
पूरे 14 OTT Apps का एक्सेस मिलता है। इसका मतलब है कि इस प्लान में आपको पैसे थोड़े ज्यादा देने पड़ रहे हैं।
हालांकि बेनेफिट Airtel के मुकाबले Reliance Jio के प्लान में ज्यादा मिलते है। इस प्लान को 4,498 रुपये में खरीदा जा सकता है।