Jio ₹239 Vs ₹249 Plan: किफायती मंथली प्लांस में किसका पलड़ा भारी?

टैरिफ हाइक के बाद रिलायंस जियो ने दो किफायती रिचार्ज प्लांस पेश किए थे जो अनलिमिटेड कॉलिंग, 4G देता और कई जियो सेवाओं का फ्री सब्स्क्रिप्शन देते हैं।

अगर आप एक किफायती मंथली रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं तो जियो के ₹239 और ₹249 वाले रिचार्ज प्लांस बढ़िया वैल्यू ऑफर करते हैं।

यह जियो प्लान 22 दिनों की वैलीडिटी के साथ 1.5GB डेली डेटा, रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करता है। साथ ही इसमें JioCinema, JioTV और JioCloud एक्सेस भी मिलता है।

Jio का 239 रुपए वाला प्लान

दूसरी ओर ₹249 का प्लान 28 दिनों के लिए हर दिन 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS के साथ तीनों जियो ऐप्स का एक्सेस ऑफर करता है।

Jio का 249 रुपए वाला प्लान

₹239 का प्लान 22 दिनों के लिए कुल 33GB डेटा ऑफर करता है, जबकि ₹249 में आपको 28 दिनों के लिए 28GB डेटा मिलता है। यानि केवल 10 रुपए के अंतर में 5GB डेटा तो कम है लेकिन पूरे 6 दिनों की ज्यादा वैलीडिटी भी मिल रही है।

Jio ₹239 Vs ₹249 Plan

अब जो लोग ज्यादा वैलीडिटी चाहते हैं वे ₹249 वाले प्लान के साथ जा सकते हैं, हालांकि, जिन्हें वैलीडिटी से ज्यादा डेटा की जरूरत है वे ₹239 प्लान को चुन सकते हैं।