करोड़ों यूजर्स को जियो का नया तोहफा, बेटे की शादी के बाद किया बड़ा फैसला?

-अश्वनी कुमार

Jio ने अपने 349 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान में कुछ जरूरी बदलाव किए हैं।

अपने Recharge Plans (Tariff Hike) के बाद कंपनी ने ये बड़ा फैसला लिया है। 

Jio की ओर से इस प्लान में बदलाव ग्राहकों के फ़ीड बैक के आधार पर किए हैं। 

आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि Jio ने अपने 349 रुपये के प्लान की वैलिडीटी बड़ा दी है। 

अब जिओ का 349 रुपये का प्लान 28 दिन की वैलिडीटी के स्थान पर 30 दिन की वैलिडीटी के साथ आएगा। 

Jio के इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को अभी भी 2GB डेली डेटा की पेशकश की जा रही है। 

जाहिर है कि इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा का भी लाभ दिया जा रहा है। 

अभी तक इस प्लान में केवल 56GB ही डेटा ऑफर किया जा रहा था, हालांकि अब प्लान में 60GB डेटा मिलने वाला है। 

प्लान में Unlimited Calling के अलावा 100 SMS भी डेली मिल रहे हैं। डेटा खपत के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps ही रह जाती है। 

प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का भी एक्सेस मिलता है, हालांकि JioCinema Premium का एक्सेस इसमें नहीं मिलता है। 

नोट: internet पर वैलिडीटी के बढ़ने की खबरे चल रही हैं लेकिन कंपनी ने MyJio App और Jio.com पर लिस्टिंग में कोई बदलाव नहीं किया है।