Jio के Free Internet और Call वाले रिचार्ज प्लान, कीमत हैरान करने वाली

हम जानते है कि Elon Musk अपने Starlink Satellite Internet को देश में जल्द लाने वाला है। 

हालांकि Jio भी इस मामले में पीछे नहीं है, Reliance Jio को भी जल्द ही देश में Satellite Internet लॉन्च करने की अनुमति मिलने वाली है। 

जहां एक और कंपनी भविष्य को लेकर बड़ी योजना बना रही है, वहाँ ग्राहकों के लिए कंपनी के पास कुछ दमदार रिचार्ज प्लांस भी हैं। 

इन प्लांस में Free Internet और Calling का Option मिलता है। आइए जानते है कि आखिर ये कौन से रिचार्ज प्लांस हैं। 

हालांकि इन प्लांस में मिलने वाले बेनेफिट के बारे में बात करने से पहले आपको कुछ और बता देते हैं। 

असल में इन प्लांस के माध्यम से आपका परिवार भी लाभ उठा सकता है। मतलब एक प्लान में कई लोगों का फायदा।  

इसका मतलब है कि एक ही रिचार्ज प्लान से आपके परिवार के कई सदस्य बेनेफिट ले सकते हैं। 

आपको सब के लिए अलग अलग प्लांस लेने की जरूरत नहीं है। एक ही प्लांस से सब काम हो जाने वाले हैं। 

Reliance Jio के पास JioPlus के कुछ Family Plans हैं जो सबसे बेहतरीन प्लांस की श्रेणी में आते हैं। 

एक प्लान 996 रुपये का प्लान है। इस प्लान में 1 Primary SIM के साथ 3 Add-On SIM Card भी मिलते हैं। 

इसके अलावा इस प्लान का मासिक रेन्टल 249 रुपये है। इसके अलावा परिवार के अलग अलग सिम के लिए आपको 99 रुपये प्रति सिम के लिए देने होंगे। 

इस प्लान में ग्राहकों को 100GB डेटा मिलता है, हालांकि 3 अलग अलग सिम को 5GB प्रति सिम सेट भी मिलता है। 

इसके बाद प्लान में कुल 115GB डेटा ग्राहकों को दिया जाता है। 

अगला प्लान 897 रुपये की कीमत का है। इस प्लान में 1 Primary SIM के साथ 2 Add-on SIM मिलते हैं। 

इसके अलावा आपको बता देते है कि प्लान का मासिक रेन्टल 299 रुपये है। इस प्लान में भी अलग अलग सिम का अलग खर्च है। 

हर एक सिम के लिए अलग से 99 रुपये आपको अदा करने होंगे। इस प्लान में 100GB डेटा के साथ अलग अलग सिम का डेटा अलग से मिलता है। 

अन्य दो सिम का डेटा 5GB प्रति सिम के हिसाब से 10GB होता है। इसका मतलब है कि प्लान में 110GB डेटा मिलता है। 

एक अन्य प्लान की बात करें तो Reliance Jio के पास एक 798 रुपये वाला प्लान भी है। 

इस प्लान में एक प्राइमेरी सिम के साथ 1 ऐड-ऑन सिम का एक्सेस मिलता है। इस प्लान में मासिक रेन्टल 399 रुपये है। 

इसके अलावा एक अलग सिम के लिए ग्राहकों को 99 रुपये अलग से देने होंगे। इस प्लान में 100GB डेटा मिलता है। 

हालांकि एक अलग सिम का डेटा 5GB इसमें भी मिलता है। इसका मतलब है कि प्लान में 105GB डेटा मिलता है। 

इन सभी प्लांस में Unlimited Calling का लाभ भी मिलता है। इतना ही नहीं, ये प्लांस Unlimited 5G डेटा से भी लैस हैं। 

इन सभी प्लांस में Netflix Basic और Amazon Prime का एक्सेस मिलता है।