रिलायंस जियो ने चुपचाप 11 रुपए का एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। यह एक्टिव सर्विस वैलीडिटी वाला प्लान नहीं है। यह केवल एक डेटा बूस्टर है, लेकिन दिलचस्प है।
यह जियो प्लान खासकर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो जियो के 4G डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं। आइए इस 11 रुपए वाले डेटा वाउचर और इसके बेनेफिट्स पर एक नजर डालें।
जियो का यह 11 रुपए वाला डेटा वाउचर एक घंटे की वैलीडिटी के साथ आता है। इस वाउचर का इस्तेमाल करने के लिए पहले आपके पास एक एक्टिव सर्विस वैलीडिटी प्लान होना चाहिए।
Jio का नया 11 रुपए का डेटा वाउचर
यह प्लान कुल 10GB डेटा के साथ आता है। यह 4G डेटा और एक घंटे के अंदर कोई हेवी या बड़े साइज़ की फ़ाइल आदि डाउनलोड करने के लिए काम आएगा।
Jio Rs 11 Plan के बेनेफिट
यह प्लान अब वेबसाइट पर "डेटा पैक्स" कैटेगरी में देखा जा सकता है और यह देशभर में सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
Jio के अलावा Airtel भी यही प्लान ऑफर करता है। उसमें भी जियो प्लान के बराबर डेटा मिलता है।
Airtel के पास भी यही प्लान
Jio के अलावा Airtel भी यही प्लान ऑफर करता है। उसमें भी जियो प्लान के बराबर डेटा मिलता है।
Airtel के पास भी यही प्लान
तो भले ही यूजर पूरे 10GB डेटा का इस्तेमाल न करना चाहे, लेकिन वह उसे ऐसी स्थिति में इस्तेमाल कर सकता है जब कम समय में बहुत ज्यादा डेटा की जरूरत हो।