Airtel-Vi की बज गई बैंड Jio 401 रुपये में लाया 1000GB हाई-स्पीड डेटा वाला प्लान 

Jio AirFiber के बारे में हम सभी जानते हैं कि यह Jio की वायरलेस इंटरनेट सेवा है जो ग्राहकों को 1Gbps तक की स्पीड प्रदान करती है। 

JioAirfiber कनेक्शन वर्तमान में 500 से अधिक शहरों में उपलब्ध है, हालांकि इसका विस्तार भी किया जा रहा है। 

अब जैसे-जैसे वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा अधिक सुलभ होती जा रही है, कंपनी स्पीड और अन्य अतिरिक्त लाभों के साथ अपने प्लांस में भी बदलाव कर रही है। 

इसी कड़ी में डेटा बूस्टर प्लान है, जिन्हें उपयोगकर्ता अपने डेटा के खत्म होने पर रिचार्ज करके इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Jio के मुताबिक, उसके AirFiber उपयोगकर्ता प्रति माह 1TB हाई-स्पीड डेटा का आनंद ले सकते हैं। 

Vi के इस धमाका प्लान के लिए फोटो पर क्लिक करें!

हालाँकि, एक बार यह सीमा पूरी हो जाने पर स्पीड घटकर कम हो जाती है। इसके बारे में हम सभी जानते हैं। 

हालांकि अब जियो की ओर से उपयोगकर्ताओं को ज्यादा डेटा ऑप्शन प्रदान करने के लिए, Jio 101 रुपये से शुरू होने वाले डेटा बूस्टर पैक लेकर आई है। 

जियो का कहना है कि जिन उपयोगकर्ताओं को 1TB से अधिक हाई-स्पीड डेटा की आवश्यकता है, वह सभी स्पीड बढ़ाने के लिए इन पैक में से चुन सकते हैं।

अगर आप Jio AirFiber के ग्राहक हैं तो आपके लिए कंपनी 3 Data Booster Plan लेकर आई है। आइए जानते हैं कि आखिर इन प्लांस में क्या मिलता है। 

101 रुपये के Data Booster में ग्राहकों को समान स्पीड पर 100GB डेटा दिया जा रहा है। 

इसके अलावा 251 रुपये के डेटा बूस्टर प्लान में ग्राहकों को समान स्पीड पर 500GB डेटा दिया जा रहा है। 

हालांकि मात्र 401 रुपये की कीमत में ग्राहकों को उसी स्पीड पर 1000GB डेटा दिया जा रहा है। 

हालांकि बता देते है कि इन प्लांस की अपनी खुद की कोई वैलिडीटी नहीं है। इन प्लांस के लिए आपको एक Active Plan की जरूरत है। 

आप इन प्लांस को एक नए Jio Airfiber Connection के अलावा एक मंथली प्लान के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसके अलावा आप इन सभी प्लांस को एक ही बिल साइकिल में कई बार रिचार्ज कर सकते हैं। 

अगर आप इन प्लांस को रिचार्ज करना चाहते हैं तो आपको jio.com या MyJio App पर जाना होगा। 

फोटो पर क्लिक करके अन्य स्टोरी भी पढ़ें!