Jio Dhamaka: एक प्लान में पूरे परिवार को हाई-स्पीड इंटरनेट और इतना सब
अगर आप मात्र एक प्लान के साथ अपने पूरे परिवार को बेनेफिट से भरना चाहते हैं तो आप Jio के इस प्लान को खरीद सकते हैं।
आइए जानते है कि आखिर Jio के इस प्लान की कीमत क्या है और यह कैसे बेनेफिट प्रदान करता है।
असल में अपनी कई सेवाओं के साथ Jio अपने ग्राहकों को JioAir Fiber की सुविधा भी प्रदान करने लगा है।
इसमें ग्राहकों को बिना किसी तार के झंझट के हाई-स्पीड इंटरनेट प्रदान किया जाता है, ये सुविधा अपने आप में खास है।
इसी कारण हम आपको आज JioAir Fiber के ऐसे प्लांस के बारे में बताने वाले हैं जो आपको इतने बेनेफिट प्रदान करते हैं जो आपने सोचे भी नहीं हैं।
आइए जानते है कि आखिर ये प्लांस किस किस कीमत में आते हैं और इनमें क्या क्या लाभ मिलते हैं।
Jio के पास JioAir Fiber प्लांस की लिस्ट में एक प्लान 599 रुपये की कीमत में आता है।
इस प्लान में 30 दिन की वैलिडीटी प्रदान की जाती है। इसके अलावा प्लान में 1000GB डेटा प्रदान किया जाता है।
ये डेटा आपको 30Mbps तक की स्पीड पर मिलता है। इतना ही नहीं, प्लान में 13 OTT और 550+ TV Channels का एक्सेस भी मिलता है।
यह प्लान 6 महीने और 12 महीने की पेमेंट प्लान के तौर पर नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
प्लान की कीमत में GST को आपको अलग से जोड़ना होगा, यानि 599 रुपये + GST के हिसाब से आपका बिल आने वाला है।
इतना ही नहीं, एक प्लान 899 रुपये की कीमत में आता है। इसमें भी 30 दिन की वैलिडीटी ऑफर की जाती है।
इस प्लान में भी 1000GB डेटा प्रदान किया जाता है, हालांकि प्लान में इंटरनेट स्पीड 100Mbps तक मिलती है।
इस प्लान में भी 13 OTT और 550+ TV Channels का एक्सेस मिलता है। इस प्लान में भी पिछले प्लान जैसी सब सुविधा है।
कंपनी के पास एक प्लान 1199 रुपये का भी है। इसमें 30 दिन की वैलिडीटी ग्राहकों को प्रदान की जाती है।
इसके अलावा प्लान में 1000GB डेटा के साथ 100Mbps तक की स्पीड मिलती है। प्लान में 15 OTT का एक्सेस मिलता है।
इतना ही नहीं, प्लान में 550+ TV Channels का भी एक्सेस मिलता है। इस प्लान में भी सभी पिछले प्लान जैसी सुविधा है।
ये सभी Jio Plans JioAir Fiber के तहत आपको दिए जा रहे हैं। हालांकि कंपनी AirFiber Max में तीन अन्य प्लान ऑफर करती है।
ये प्लान 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3999 रुपये की कीमत में आते हैं। सभी प्लांस में 1000GB डेटा ऑफर किया जा रहा है।
हालांकि डेटा तीनों ही प्लांस में अलग अलग स्पीड पर मिलता है। सबसे महंगे प्लान में 1Gbps की स्पीड मिलती है।
इन प्लांस को आप jio.com और MyJio App पर जाकर देख सकते हैं, यहाँ प्लांस की फुल डिटेल्स उपलब्ध है।