14 OTT, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 2GB डेटा, देखें Jio के ताबड़तोड़ प्लान
Reliance Jio के पास दो ऐसे प्लांस भी हैं जो 14 OTT Apps का एक्सेस प्रदान करते हैं।
इन प्लांस में Disney+ Hotstar और Amazon Prime Video का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा प्लांस में 12 अन्य OTT का भी लाभ मिलता है।
खास बात यह है कि इन प्लांस में Unlimited 5G डेटा का भी एक्सेस ग्राहकों को दिया जा रहा है।
Jio के 44 करोड़ यूजर्स इन प्लांस का लाभ ले सकते हैं। आइए जानते हैं ये Jio के प्लांस किस कीमत में आते हैं।
Reliance Jio का 1198 रुपये की कीमत वाला प्लान, 84 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है।
प्लान में 2GB डेली डेटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में Unlimited Calling भी ऑफर की जाती है।
इस प्लान में 2GB डेली डेटा के हिसाब से 168GB डेटा मिलता है। प्लान में 100 SMS भी डेली मिलते हैं।
प्लान में 90 दिन के लिए Disney+ Hotstar Mobile का Subscription मिलता है।
इसके अलावा प्लान में 84 दिन के लिए Prime Video Mobile Access मिलता है। इस सेवा का लाभ MyJio App से उठाया जा सकता है।
इतना ही नहीं, प्लान में 84 दिन के लिए JioCinema Premium का एक्सेस भी मिलता है।
इसके अलावा प्लान में Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Docubay, EPIC ON और Hoichoi का एक्सेस मिलता है।
Jio का इसी श्रेणी में आने वाला अगला प्लान 4498 रुपये वाला प्लान है, इस प्लान में 2GB डेली डेटा के हिसाब से 730GB डेटा मिलता है।
प्लान में 365 दिन की वैलिडीटी भी ऑफर की जाती है। प्लान में Unlimited Calling और 100 SMS डेली का भी एक्सेस मिलता है।
इस प्लान के साथ 1 साल के लिए Prime Video Mobile का एक्सेस मिलता है।
प्लान में एक साल के लिए ही JioCinema Premium का भी एक्सेस मिलता है।
इसके अलावा एक साल के लिए ही इस प्लान में Disney+ Hotstar का भी एक्सेस मिलता है।
इसके अलावा प्लान में Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka
Planet Marathi, Chaupal, Docubay, EPIC ON और Hoichoi का भी एक्सेस मिलता है।
इन प्लांस में आपको 12 रुपये दिन की शुरुआती कीमत के खर्च पर इतना कुछ मिलता है।