सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा, 2025 के सबसे बेहतर स्मार्ट फोन्स में से एक है. यह फोन 22 जनवरी, 2025 को लॉन्च होने की संभावना है.
यह फोन बेस्ट फीचर्स और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ मार्केट में धूम मचाने के लिए तैयार है. ग्राहक इस फोन के लांच होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. इस फोन को आप 1,29,999 के कीमत में खरीद सकते हैं.
OnePlus 13 2025 में ग्राहको के लिए लांच होने वाला बेस्ट फोन साबित हो सकता है. इस फोन को लांच करने की तारीख 17 जनवरी बताई जा रही है. इस फोन में खास बात ये है की इसके एक नहीं दो मॉडल लांच किए जाएंगे. एक OnePlus 13 और दुसरा OnePlus 13R.
Oppo's Reno 13 जनवरी 2025 में लांच होने वाला सबसे बेस्ट फिचर्स वाला स्मार्ट फोन साबित हो सकता है. इस फोन में दो मॉडल दिए गए है. पहला Oppo's Reno 13 और दुसरा Oppo's Reno 13 pro. इस फोन को लांच होने का आफिसिल डेट 23 दिसंबर बताया जा रहा है.
Realme अगले महीने अपनी रियलमी 14 प्रो सीरीज लॉन्च करने की योजना बना रही है. हालांकि लॉन्च की तारीख अभी तक घोषित नहीं हुई है. इसमें रियलमी 14 प्रो और रियलमी 14 Pro+ मॉडल शामिल होंगे.
Samsung galaxy अगले महीने अपनी 4 बेस्ट फिचर्स लांच करने वाली है. जिसमें Samsung galaxy S25, S25 Plus, S25 Slim, S25 Ultra शामिल है. इसकी लांच करने की तारीख 22 जनवरी 2025 बताई जा रही है.