कर सकते हैं UPI Payment और YouTube चलता है बिना रुकावट, कीमत केवल 1799, इस कंपनी ने उतार तगड़ा फोन
Itel की ओर से एक नए फोन को लॉन्च कर दिया गया है, जिसके द्वारा आप UPI Payment करने के साथ ही YouTube भी देख सकते हैं।
इस फोन की कीमत केवल 1,799 रुपये है, इसे itel ने itel Super Guru 4G के तौर पर लॉन्च किया है।
यह फोन बाजार में मौजूद अन्य कई फीचर फोन के जैसा ही है। हालांकि इसमें आपको 4G VoLTE Calling और YouTube सपोर्ट भी मिलता है।
नए आईटेल सुपर गुरु 4जी में 2-इंच का नॉन-टचस्क्रीन डिस्प्ले है।
फोन के बैक पर VGA कैमरा है, जो पेमेंट प्रोसेस में मदद करता है। ग्राहक फोटो भी खींच सकते हैं, लेकिन फोटो की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी।
सुपर गुरु 4जी 4जी वीओएलटीई सपोर्ट और 3जी/2जी के साथ डुअल सिम कार्ड को सपोर्ट करता है।
इसके अलावा फोन में 1000mAh की बैटरी मिलती है, जो 6 दिन तक का बैकअप दे सकती है। चार्जर बॉक्स के अंदर मिलेगा।
ग्राहक इस फोन पर क्लाउड-आधारित यूट्यूब का भी उपयोग कर सकते हैं और यूट्यूब शॉर्ट्स देख सकते हैं।
इसके अलावा फोन में अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू और पंजाबी में बीबीसी समाचार का एक्सेस भी मिलता है।।
ग्राहक फोन चलाने के लिए अपनी पसंदीदा भाषा चुन सकते हैं। यह 13 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।
सुपर गुरु 4जी में एक किंग वॉयस फीचर भी है, जो आवाज का उपयोग करके टाइपिंग की अनुमति देता है।