ये देसी कंपनी लाई अनोखा फोन, कीमत 1500 रुपये से भी कम, देखें स्पेक्स
आईटेल ने एक नया कीपैड 2जी फीचर फोन, आईटेल पावर 450 पेश किया है। इसमें यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट है।
इसके अलावा फोन में 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले, 32GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज और 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है।
असल में फोन में एक 2500mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है, जो यूजर्स को काफी पसंद आने वाली है।
फोन पर किंग वॉयस नाम का एक ऐप है जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।
यह टेक्स्ट को बड़ी ही आसानी से स्वाभाविक लगने वाले बोले गए शब्दों में परिवर्तित करता है।
इसका इंटरफ़ेस भी बेहतर है, और बेस्ट नेविगेशन सुनिश्चित करता है, जिससे यह सभी के लिए सुलभ हो जाता है।
अगर आप "0" पर लॉंग प्रेस करते हैं तो फोन एक पर्सनल असिस्टेंट के रूप में काम करना शुरू कर देता है।
यह मेनू ऑप्शन, फोनबुक एंट्रीस और मैसेज आदि को पढ़ सकता है।
इतना ही नहीं, यह यूजर्स को इंसटेंट टाइम अपडेट भी प्रदान करता है।
इस फोन में आपो 9 भाषाओं का सपोर्ट मिल रहा है, जिसमें English, हिन्दी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, बंगाली, कन्नड़, मलयालम और पंजाबी हैं।
कीमत की बात करें तो इस फोन को ग्राहक 1,449 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
इसके अलावा इसे सभी बड़े रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है, आप इसे Deep Blue, Dark Grey और Light Green कलर में खरीद सकते हैं।