16 मई को iQOO लॉन्च करेगा अपना नया समरफो लॉन्च, जानकारी ने यूजर्स को बना दिया दीवाना
iQOO Z9x स्मार्टफोन को भारत में 16 मई को लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी के इंडिया CEO ने X पर यह जानकारी दी है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि iQOO Z9x स्मार्टफोन को चीन के बाजार में अप्रैल में ही लॉन्च किया जा चुका है।
अब भारत में इस फोन को चीन मॉडल वाले ही स्पेक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
iQOO Z9x स्मार्टफोन के स्पेक्स की बात करें तो इसे चीन में April में भारत में आए Vivo T3x के जैसे ही हार्डवेयर पर लॉन्च किया गया था।
फोन में एक 6.72-इंच की 1080p LCD डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। इसमें 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी है।
इसके अलावा फोन को स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। फोन में एक 44W की फास्ट चार्जिंग वाली 6000mAh की बैटरी है।
फोन को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप भी है।
फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का पोर्ट्रेट लेंस भी मिल रहा है।
स्मार्टफोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी होने वाला है। ग्लोबल वेबसाइट पर फोन को तीन रैम और स्टॉरिज मॉडल में देखा जा सकता है।
फोन को यहाँ 8GB रैम/128GB स्टॉरिज, 8GB रैम/256GB स्टॉरिज और 12GB रैम/256GB स्टॉरिज के अलावा Green और Black कलर में देखा जा सकता है।