iQOO Z9 Lite 15 जुलाई को लेने जा रहा एंट्री, लॉन्च से पहले देखें 5 कन्फर्म स्पेक्स 

-अश्वनी कुमार

iQOO भारत में अपने नए फोन iQOO Z9 Lite को 15 जुलाई को लॉन्च करने वाला है। 

हालांकि, लॉन्च से पहले ही इस फोन के कुछ स्पेक्स सामने आ चुके हैं, जो बताते हैं फोन कैसा होने वाला है। 

इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलने वाला है। इस फोन को Prime Day Sale में बिक्री के लिए लाया जाने वाला है। 

स्मार्टफोन की पहली सेल Prime Day Sale में 20 या 21 July को हो सकती है। आइए अब इसके स्पेक्स देखते हैं। 

इस फोन में एक 6.56-इंच की 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन होने वाली है। यह 840 पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी। 

फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर भी मिलने वाला है। स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज होगी। 

हालांकि, इसके अलावा भी फोन के कई रैम और स्टॉरिज मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर काम करेगा। 

फोन के लिए कंपनी ने 2 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल का सिक्युरिटी अपडेट देने की भी घोषणा की है। 

इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी हो सकती है, फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और एक 2MP का अन्य कैमरा होने वाला है। 

कंपनी ने फोन के कैमरा के लिए Sony के साथ हाथ मिलाया है, इसका मतलब है कि फोन में आपको Sony Sensor मिल सकते हैं। 

iQOO Z9 Lite के कैमरा में आपको AI क्षमता भी मिल सकती है। इसी कारण फोन बेहतरीन हो जाता है। 

प्राइस को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, लेकिन 15 जुलाई को लॉन्च पर फोन की सभी डिटेल्स आपके सामने होने वाली हैं।