iQOO 13 भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है और इवेंट से पहले ही कंपनी iQOO 13 Legend Edition के रिलीज की भी पुष्टि कर दी है।
इस अपकमिंग फ्लैगशिप फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स पहले से ही मालूम हैं क्योंकि यह चीन में उपलब्ध है। iQOO ने यह भी पुष्टि की है कि नया iQOO 13 एक नए Nardo Grey कलर वेरिएंट में भी आएगा।
दोनों वेरिएंट्स को अमेज़न इंडिया के जरिए सेल किया जाएगा। आइए नेक्स्ट-जेन आईकू 13 के स्पेक्स और संभावित भारतीय कीमत पर एक नजर डालते हैं।
चीन में यह स्मार्टफोन 6.82-इंच 2K BOE Q10 8T LTPO OLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
iQOO 13 के अनुमानित स्पेक्स (डिस्प्ले)
iQOO 13 क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में एक डेडिकेटेड Q1 गेमिंग चिपसेट भी शामिल है। यह एंड्रॉइड 15 OS पर चलता है।
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
फोटोग्राफी के लिए iQOO 13 के ट्रिपल कैमरा सिस्टम में 50MP OIS प्राइमरी सेंसर, 50MP टेलीफ़ोटो लेंस और 50MP OIS अल्ट्रावाइड एंगल लेंस शामिल है।
कैमरा कैसा है?
अपकमिंग हैंडसेट में 6150mAh की बैटरी है जो 120W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन IP68 और IP69 रेटेड भी है।
बैटरी
जहां तक कीमत की बात है, तो भारत में आईकू 13 की कीमत 52,999 रुपए रखी जा सकती है, जो आईकू 12 के लॉन्च प्राइस से मेल खाती है। हालांकि, अब तक इन डिटेल्स की पुष्टि नहीं हुई है।
iQOO 13 की भारत में कीमत