-स्वीटी गिरी
iPhone SE 4 Vs iPhone 16, एप्पल के इन फोन्स में हो सकते हैं ये 6 बदलाव
डिज़ाइन में बदलाव
SE 4 के डिजाइन में एक बड़ा अपग्रेड होने की उम्मीद है, जिसमें पुराने iPhone 8 डिज़ाइन से हटकर iPhone 14 जैसा स्लीक लुक देखने को मिल सकता है। वहीं, iPhone 16 अपने रिफाइंड डिज़ाइन के साथ आता है।
डिस्प्ले अपग्रेड्स
iPhone SE 4 में अपनी LCD डिस्प्ले को छोड़कर 6.1-इंच OLED पैनल होने की उम्मीद है, जिससे यह iPhone 16 की स्क्रीन के जैसा हो जाएगा।
परफॉर्मेंस
iPhone SE 4 में iPhone 16 की तरह A18 चिप और 8GB RAM हो सकता है। यह फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस और Apple Intelligence को सपोर्ट कर सकता है।
कैमरा में अंतर
iPhone SE 4 में एक सिंगल 48MP वाइड-एंगल कैमरा होने की अफवाह है। वहीं, iPhone 16 में फ़्यूज़न कैमरा के साथ 2x ऑप्टिकल क्वालिटी जूम मिलता है।
बैटरी और चार्जिंग
iPhone SE 4 की बैटरी लाइफ में सुधार की उम्मीद है। इसमें 3,279mAh बैटरी दी जा सकती है, जबकि iPhone 16 में 3,581mAh बैटरी शामिल है।
कीमत
iPhone SE 4 की कीमत $499 (लगभग 42000 रुपए) हो सकती है, जबकि iPhone 16 की की कीमत $799 (79,900 रुपए) है। हालांकि इसमें अल्ट्रावाइड कैमरा या एक्शन बटन को शामिल किया जा सकता है।