iPhone SE 4 का डिज़ाइन iPhone 14 जैसे मॉडर्न लुक में आ सकता है, जिसमें होम बटन की जगह Face ID और छोटा नॉच होगा. वहीं, iPhone 16 में बेहतर और स्टाइलिश लुक के लिए अलग से रियर पैनल डिज़ाइन दिया जा सकता है.
दोनों मॉडल्स में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है. साथ ही iPhone SE 4 में ब्राइटनेस बढ़ाने का फीचर हो सकता है, जो कम कीमत में बेहतरीन विज़ुअल देगा.
iPhone 16 में 48MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2x टेलीफोटो जूम लेंस जैसे फीचर्स के साथ डॉल्बी विज़न सपोर्ट के साथ आता है. जबकि iPhone SE 4 में सिर्फ 48MP का सिंगल कैमरा हो सकता है, जो अल्ट्रा वाइड या टेलीफोटो ऑप्शन के बिना भी फ्लैगशिप लेवल फोटो क्वालिटी देगा.
iPhone 16 A18 चिपसेट के साथ तेज स्पीड और AI फीचर्स में बेहतरीन है. शायद iPhone SE 4 में भी यही चिपसेट और 8GB RAM मिल सकता है, जो इसे एडवांस एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन होगा.
iPhone SE 4 में बैटरी एफिशिएंसी में सुधार हो सकता है, जो iPhone 16 की मजबूत परफॉर्मेंस के जैसा हो सकता है. यह किफायती मॉडल भी रोज के काम और एंटरटेनमेंट के लिए लंबा बैटरी बैकअप दे सकता है.