iPhone Se 4 को iPhone 16E के तौर पर रिनेम किया जा सकता है। Fixed Focus Digital द्वारा इस बारे में जानकारी दी गई है और लीकर Majin Bu द्वारा इसकी पुष्टि की गई है। इस मॉडल की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
iPhone 8 के डिज़ाइन से हटकर, iPhone SE 4 को और अधिक मॉर्डन लुक देने की उम्मीद है। इस फोन को शायद iPhone XR या iPhone 12 की तरह डिजाइन किया जाएगा, जो देखने में काफी बढ़िया लुक देगा.
उम्मीद है कि इस मॉडल में 6.06-इंच की OLED डिस्प्ले होगी जो पिछले फोन की 4.7-इंच LCD पर बहुत बड़ा अपग्रेड होगा. इसमें पतले बेज़ल्स और शार्प पैनल के साथ यूजर्स और अधिक बदलाव होने की उम्मीद कर सकते हैं.
इस फोन में A18 चिपसेट के साथ 8GB रैम और स्मूद मल्टीटास्किंग मिलेगी. इसे Apple अपने लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकता है, जिनमें AI का भी सपोर्ट मिल सकता है. इस तरह यह SE 3 के A15 चिप और 4GB रैम को मात देगा.
उम्मीद है कि SE 4 में फ्यूज़न लेंस टेक्नोलॉजी वाला 48MP रियर कैमरा शामिल होगा, जो SE 3 के 12MP कैमरा की तुलना में ज्यादा शार्प डिटेल्स, बेहतर 2x ज़ूम और बेहतर फोटोग्राफी ऑप्शंस ऑफर करेगा।
कहा जा रहा है कि Apple iPhone SE 4, एप्पल इंटेलिजेंस को सपोर्ट करेगा, जिससे ज्यादा यूजर्स को एडवांस्ड AI क्षमताएं मिलेंगी. यह फोन A18 चिपसेट के साथ वो जबरदस्त फीचर्स भी लेकर आएगा जो पहले केवल हाई-एंड आईफोन मॉडल्स तक सीमित थे।