iPhones पर आया Android वाला कमाल फीचर, इस्तेमाल करना बेहद आसान, देखें सबकुछ 

-अश्वनी कुमार

जैसे-जैसे सितंबर का महीना नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे आगामी iOS 18 रिलीज़ भी करीब आ रहा है। 

ऐसे में इसे लेकर उत्साह भी बढ़ता जा रहा है, असल में iOS 18 में क्या नया होने वाला है, इसके बारे में सब जानना चाहते हैं। 

हालांकि Apple की ओर से इस बात की पहले ही पुष्टि की जा चुकी है कि iOS 18 और Apple इंटेलिजेंस के साथ हमें क्या मिलेगा।

यह पहली बार होगा जब Apple AI सुविधाओं को अपने साथ जोड़ रहा है। iOS 18 के साथ iPhones में कई नए फीचर लाए जाएँगे।

इस नए अपडेट के साथ, Apple iPhones में बहुत सारे Android फीचर आ सकते हैं।

एक फीचर की अगर बात करें तो यह फोन पर बिना किसी थर्ड पार्टी एप की सहायता के आपको कॉल रिकॉर्डिंग क्षमता देने वाला है।

एक बार जब कोई यूजर नया iOS 18 वर्जन इंस्टॉल कर लेगा उसके बाद उसे कॉल के दौरान स्क्रीन पर रिकॉर्डिंग बटन दिखाई देगा।

कैसे काम करेगा ये फीचर? 

कॉल रिकॉर्ड करना शुरू करने के लिए, यूजर को बटन पर टैप करना करके इसे शुरू कर सकता है।

आप रिकॉर्ड की जा रही कॉल की अवधि भी देख सकते हैं। यह इस्तेमाल करना बेहद ही आसान होने वाला है।

इतना ही नहीं, एक बार कॉल रिकॉर्डिंग सेव हो जाने के बाद, यूजर अपनी कॉल को ट्रांसक्राइब भी कर सकते हैं।

ट्रांसक्रिप्शन सेव हो जाएगा और यूजर भविष्य में इसे आसानी से एक्सेस कर सकेंगे। 

यह आपको कई भाषाओं के सपोर्ट के साथ मिलने वाला फीचर है, इसमें स्पेनिश (मेक्सिको, स्पेन, यूएस) का सपोर्ट मिलने वाला है।

इसके अलावा अंग्रेजी (यूके, यूएस, भारत, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया), फ्रेंच, जर्मन, मंदारिन चीनी (ताइवान, चीन), जापानी, पुर्तगाली (ब्राजील) और कैंटोनीज़ (हांगकांग, चीन) सहित कई भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा। 

इस कॉल रिकॉर्डिंग को Apple Notes ऐप में स्टोर किया जाएगा। अगर आप इसे डिलीट करना चाहते हैं, तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। 

नोट्स ऐप में, उपयोगकर्ता कॉल का AI-जनरेटेड सारांश भी प्राप्त कर सकते हैं।

अभी के लिए, यह सुविधा केवल iPhone 15 Pro और Pro Max वेरिएंट और भविष्य के iPhone 16 सीरीज़ के साथ मिलने वाली है। 

पुराने वेरिएंट में भी यह सुविधा मिल सकती है क्योंकि इसके लिए उन्नत Apple इंटेलिजेंस क्षमताओं की आवश्यकता नहीं होती है।

अभी तक iOS 18 बीटा पर यह सुविधा नहीं दिखी है, इसलिए वास्तव में यह सुविधा कअब आने वाली है, इसे लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।