Apple ने 2025 में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, और iPhone 17 Air लॉन्च किए. ये नए मॉडल और बेहतरीन फीचर्स, बेस्ट डिज़ाइन के साथ आने वाले हैं. इसमें iPhone 17 Air एक नया विकल्प हो सकता है.
iPhone 17 के इस सीरीज़ में डिस्प्ले पर एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग हो सकती है, जिससे डिस्प्ले की सुरक्षा ज्यादा होगी. इस फोन में 120 रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा. इसकी ये क्वालिटी इस फोन को और बेहतर बनाएगी.
iPhone 17 Pro और pro max ड्यूरेबल अल्युमिनियम ग्लास हाइब्रिड बॉडी के साथ मिलने वाले हैं. iPhone 17 Air में 6.25mm डिस्प्ले मिलेगा. साथ में 48MP कैमरा मॉडल के साथ फोन लांच होने की उम्मीद है.
iPhone 17 की सीरीज में उम्मीद है कि Apple's A19 चिपसेट built 3nm tech मिलेगा. इसमें 12GB रैम प्रो मॉडल के लिए और 8GB रैम Other मॉडल में होंगे. साथ ही इसमें 25 एमपी फ्रंट लेंस और 48mp ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम प्रो मैक्स में मिल सकता है.
iPhone 17 प्रो में फेशियल रिकॉग्नाइजेशन स्केच रेसिस्टेंट एंटी रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले कोटिंग के लिए मेटललेस Technology और 24MP फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है. इसके डिजाइन, फीचर्स लोगो को काफी पसंद आने वाले है.
उम्मीद है कि Apple सितंबर 2025 में iPhone 70 लाइनअप को लांच कर सकता है. इसकी कीमत 79,900 रुपये से शुरू हो सकती है और Pro के लिए 1,44,900 रुपये तक हो सकती है. iPhone 17 Air भी इन्ही दामो के बीच में हो सकता है.