iPhone 16 Vs iPhone 16 Plus: लॉन्च से पहले ही देख लें ये 5 अंतर
-अश्वनी कुमार
iPhone 16 Series को भारत में सितंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है।
इन फोन्स को लेकर कई लीक और रुमर्स सामने आ रहे हैं। आइए यहाँ जानते हैं कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus में कौन से 5 अंतर हो सकते हैं।
iPhone 16 में एक 6.1-इंच की Super Retina डिस्प्ले हो सकती है।
डिस्प्ले
वहीं iPhone 16 Plus में एक बड़ी 6.7-इंच की डिस्प्ले होने के चांस हैं।
दोनों में ही स्लिम बेजल्स मिलने वाले हैं, इससे दोनों में भी व्यूविंग अनुभव शानदार हो सकता है।
दोनों ही फोन्स में एक 48MP का प्राइमेरी सेन्सर मिल सकता है, फोन्स के कैमरा से आप बेहतरीन लो लाइट फोटोग्राफी कर सकते हैं।
कैमरा
हालांकि, अगर iPhone 16 Plus की बात करें तो इसमें आपको कुछ अतिरिक्त कैमरा फीचर मिल सकते हैं। यह फोन कैमरा के लिए उम्दा हो सकता है।
iPhone 16 और iPhone 16 Plus की बात करें तो इनमें पिल शेप का कैमरा होने वाले हैं।
डिजाइन
हालांकि, डिस्प्ले साइज़ दोनों का ही अलग अलग है। ऐसे में आपको iPhone 16 Plus कुछ बड़ा लग सकता है।
जबकि iPhone 16 कुछ कॉम्पैक्ट हो सकता है। अब देखना होगा कि दोनों में और कितना अंतर होता है।
iPhone 16 में एक 3561mAh की बैटरी हो सकती है। इसके अलावा iPhone 16 Plus में एक 4006mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।
बैटरी
दोनों ही फोन्स में लंबी बैटरी लाइफ आपको मिल सकती है। हालांकि Plus वैरिएन्ट में पिछले साल के मुकाबले कम बैटरी हो सकती है।
जबकि स्टैन्डर्ड वैरिएन्ट में आपको कुछ बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है।
अगर प्राइस की बात करें तो लीक आदि से सामने आ रहा है कि iPhone 16 का प्राइस 100 डॉलर से ऊपर जा सकता है।
प्राइस
भारत में फोन की कीमत पिछले फोन के मुकाबले 10000 रुपये ज्यादा होने के आसार हैं।
ऐसे में iPhone 16 के मुकाबले iPhone 16 Plus को 10000 रुपये ज्यादा में पेश किया जा सकता है।