Apple की ओर से अपनी Apple iPhone 16 Series को 10 सितंबर को लॉन्च किया जाने वाला है, फोन्स के लिए प्री-ऑर्डर की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने वाली है।
क्या होगा इंडिया प्राइस?
iPhone 16 को 79,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है, iPhone 16 Plus का प्राइस 89,000 रुपये होने के आसार हैं। हालांकि, Pro मॉडल की कीमत में 10000 रुपये का इजाफा देखा जा सकता है।
क्या होगा इंडिया प्राइस?
हम जानते है की iPhone 15 Pro और 15 Pro Max को क्रमश: 1,34,900 रुपये और 1,59,900 रुपये में लॉन्च किया गया था।
डिजाइन और कलर कैसा होगा?
सभी मॉडल में ग्राहकों को इस बार iPhone X के जैसे Vertical Camera सेटअप को देखा जा सकता है। इसके अलावा फोन सीरीज को पिंक, ब्लू और अन्य सभी स्टैन्डर्ड कलर में पेश किया जा सकता है।
कैप्चर बटन भी हो सकता है?
आपको जानकारी दे देते है कि iPhone 16 Series में एक नया कैप्चर बटन रखा जा सकता है। यह आपके कई काम आने वाला है।
बैटरी और चार्जिंग क्षमता
बैटरी की बात करें तो यह पूरी लाइनअप में कुछ बढ़ी क्षमता के साथ नजर आ सकती है। इसके अलावा Pro Models में 40W की Wired Charging क्षमता भी मिल सकती है।
डिस्प्ले कैसी हो सकती है?
ऐसा देखा जा रहा है कि आगामी फोन के Pro Model बड़ी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकते हैं। iPhone 16 Pro में एक 6.3-इंच की और Pro Max Model में एक 6.9-इंच की डिस्प्ले हो सकती है।
परफॉरमेंस कैसी होगी?
ऐसा मन जा रहा है कि सभी iPhone 16 मॉडल्स में A Series का नया प्रोसेसर नजर आन एवल है। इसे 3nm प्रोसेस पर निर्मित किया गया है।