अगर आप नए iPhone 16 को खरीदना चाहते हैं तो इस समय आपको इसे खरीदने का एक बढ़िया मौका मिल रहा है, आप इसे 66,600 रुपये में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे और कहाँ मिलेगी ये डील!

iPhone 16 का लॉन्च प्राइस यूं तो 79,999 रुपये है, लेकिन इस समय आप इसे सस्ते में घर ले जा सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि 20 सितंबर को iPhone 16 की सेल होने वाली है, इस समय इसकी प्री-बुकिंग चल रही है। 

iPhone 16 को आप Americal Express, ICICI और Axis Bank Cards के साथ केवल 74,900 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि HDFC Bank की ओर से उसके स्मार्टबाइ स्टोर पर यह फोन 66,600 रुपये में नजर आ रहा है। 

अगर आपके पास HDFC Bank का Infinia Credit Card है तो आपको 150 रुपये के प्रति खर्च पर 1RP मिलने वाला है। अब इस स्पेशल ऑफर के तहत HDFC यूजर्स को iPhone 16 केवल और केवल 66,600 रुपये में मिल सकता है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 5x रिवार्ड मिलने वाले हैं। 

iPhone 16 Plus को देखते हैं तो इसपर भी लगभग लगभग ऐसा ही ऑफर मिल रहा है। iPhone 16 Plus की असल प्राइस 89,900 रुपये है, लेकिन आप इसे 74,925 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। 

iPhone 16 के स्पेक्स आदि की बात करें तो यह फोन A18 Bionic चिपसेट से लैस है, इसमें आपको नए AI फीचर भी मिलते हैं, इसके अलावा इसमें आपको 6.3-इंच की OLED डिस्प्ले भी मिलती है, फोन में एक नया कैप्चर बटन भी है। इस फोन को 79,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।