iPhone 16 Pro बनाम iPhone 15 Pro:इंडिया प्राइस और स्पेक्स की तुलना
-अश्वनी कुमार
Apple ने अपने iPhone 16 Pro को Apple iPhone 16 Series के एक फोन के तौर पर पेश कर दिया है। इस फोन में कई एडवांस्ड फीचर मिलते हैं, इसमें A18 Pro चिप के अलावा अन्य बहुत कुछ मिलता है। आज हम लेटेस्ट iPhone की तुलना iPhone 15 Pro से करने वाले हैं।
iPhone 16 Pro स्मार्टफोन में A18 Pro चिप है, यह 3nm प्रोसेस पर निर्मित चिप है। इसमें आपको 20% ज्यादा फास्ट ग्राफिक परफॉरमेंस और पावर क्षमता मिलती है। यह iPhone 15 Pro में मिलने वाले A17 Pro से ज्यादा बेहतर है।
परफॉरमेंस की तुलना
iPhone 16 Pro में एक बड़ी 6.3-इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले मिलती है, इसमें ऑल्वीज़-ऑन और ProMotion तकनीकी भी मिलती है, हालांकि, iPhone 15 Pro में एक 6.1-इंच की डिस्प्ले मिलती है।
डिस्प्ले की तुलना
iPhone 16 Series में एक नया 48MP का Fusion Camera मिलता है। इसमें एक 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 5x Telephoto Lens भी मिलता है। यह कैमरा iPhone 15 Pro से कहीं बेहतर है, और कई बदलावों के साथ आता है।
कैमरा के तुलना
नए फोन को Titanium Build के साथ लॉन्च किया गया है। इसी कारण iPhone 16 Pro Models बेहद ड्यूरेबल और लाइटवेट हैं। इसमें आपको iPhones में अभी तक के सबसे पतले बॉर्डर मिलते हैं। इसके अलावा iPhone 15 Pro में आपको स्टेनलेस स्टील बिल्ड मिलता है।
डिजाइन की तुलना
iPhone 16 Pro के साथ Apple Intelligence को भी पेश कर दिया गया है। हालांकि यह फीचर अभी के लिए iPhone 15 Pro पर नहीं मिलने वाला है।
Apple Intelligence और Siri का इन्टीग्रेशन
iPhone 16 Pro का इंडिया प्राइस 128GB मॉडल के लिए 1,19,900 रुपये है। यह फोन पिछले साल आए iPhone 15 Pro के इसी मॉडल के 1,34,900 रुपये से लगभग 15000 रुपये सस्ता है।