क्या iPhone 15 Pro Max को सफाचट करने आ रहा iPhone 16 Pro Max, देखें दोनों के बीच की तुलना
ऐसा माना जा रहा है कि आगामी फोन को कई बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
iPhone 16 Pro Max को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें एक बड़े स्क्रीन हो सकती है।
लीक आदि से यह भी सामने आ रहा है कि आगामी iPhone में एक Capture Button होने वाला है।
यह एक फिज़िकल शटर बटन हो सकता है जो फोन में कैमरा के लिए आ सकता है।
इतना ही नहीं, यह भी सामने आ रहा है कि आगामी iPhone 16 Pro Max को A18 Pro CPU पर लॉन्च किया जा सकता है।
इसका साफ मतलब है कि आगामी iPhone में परफॉरमेंस को लेकर काफी कुछ नया होने वाला है।
ऐसा भी सामने आ रहा है कि iPhone 16 Pro Max में एक ज्यादा बेहतर Neural Engine या सकता है।
ऐसा फोन में AI फीचर को सही प्रकार से चलाने के लिए किया जाने वाला है। इसमें आपको वाई-फ़ाई 7 का भी सपोर्ट मिल सकता है।
कैमरा को लेकर भी काफी बदलाव देखे जा सकते हैं, ऐसा कहा जा रहा है कि नए iPhone में एक Telephoto लेंस को भी जगह दी जा सकती है।
बैटरी को लेकर भी हो सकते हैं बड़े बदलाव, ऐसा माना जा रहा है कि नए iPhone में एक 4676mAh की बैटरी हो सकती है।
हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ सामने नहीं आया है, और न ही किसी चीज की पुष्टि हुई है,
ऐसे में आपको अभी बताए गए सभी बिंदुओं को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।