लेखक: अश्वनी कुमार
Apple 10 सितंबर को अपनी iPhone 16 Series को लॉन्च करने वाला है, ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 16 pro और iPhone 16 Pro Max में बहुत से बदलाव हो सकते हैं। हम जिन 5 बदलावों के बारे में जानते हैं, आइए उन्हें आपके साथ साझा करते हैं।
iPhone 16 Pro को लेकर कहा जा रहा है की इस फोन में एक अड्वान्स डिस्प्ले तकनीकी होने वाली है, इसके अलावा इसमें आपको हाई रिफ्रेश रेट, स्मूद स्क्रॉलिंग और ज्यादा बेहतर टच रेस्पॉन्स मिलने वाला है।
नए फोन्स में Periscope Lens होने वाला है, जो ऑप्टिकल ज़ूम क्षमता को ज्यादा बेहतर कर देने वाला है। यह कैमरा में एक बड़ा बदलाव हो सकता है, जो आपको iPhone 16 Series के फोन्स में देखने को मिलेगा।
ऐसा भी कहा जा रहा है की आगामी iPhone 16 Pro में ज्यादा फास्ट और एकदम नया A18 प्रोसेसर होने वाला है। इससे आपको सबसे बेहतरीन पावर तो मिलने ही वाली है, साथ ही यह एनर्जी को भी बड़े पैमाने पर बचाता है, यानि बैटरी की खपत भी कम होने वाली है।
इस बार ऐसा माना जा रहा है कि Apple अपनी आगामी फोन सीरीज को एक बिल्कुल नए डिजाइन में पेश कर सकता है। इसबार बेजल्स को पतला किया जाने वाला है। कैमरा बम्प में बदलाव देखे जाने वाले हैं। इसका मतलब है कि इस बार आपको एक ज्यादा स्लीक और मॉडर्न लुक वाला डिवाइस मिलने वाला है।
यह भी जानकारी इंटेनरेट पर अपनी जगह बना रही है कि आगामी iPhone 16 Pro मॉडल्स में ज्यादा बड़ी बैटरी और ज्यादा फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलने वाली है। इसका मतलब है कि अब आप अपने iPhone को ज्यादा समय के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे साथ ही जल्द ही चार्ज भी कर सकेंगे।