iPhone 16 Series की लॉन्च डेट, इंडिया प्राइस और अन्य स्पेक्स डिटेल्स 

लेखक: अश्वनी कुमार

iPhone 16 Series India Price 

iPhone 16 और iPhone 16 Plus को इस साल 79,900 रुपये और 89,900 रुपये की कीमत में क्रमश: लॉन्च किया जा सकता है।

iPhone 16 Series India Price 

हालांकि, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को देखते हैं तो इन दोनों ही फोन्स की कीमत में लगभग लगभग 10000 रुपये का इजाफा देखा जा सकता है।

iPhone 16 Series India Price 

यह अंतर iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की तुलना में होने वाला है, इन फोन्स को इंडिया में पिछले साल क्रमश: 1,34,900 और 1,59,900 रुपये में लॉन्च किया गया था, अब इस साल इस प्राइस में आप 10000 रुपये का इजाफा देख सकते हैं।

iPhone 16 Series सेल डिटेल्स 

Apple iPhone 16 के लॉन्च ईवेंट को 10 सितंबर को आयोजित किया जाने वाला है। इसके अलावा iPhone 16 Series की उपलब्धता डिटेल्स की बात करें तो यह 20 सितंबर 2024 से उपलब्ध हो जाने वाली है

कुछ रिपोर्ट कहती हैं कि Standard iPhone 16 और iPhone 16 Plus स्मार्टफोन्स को ब्लैक, ग्रीन और पिंक के अलावा ब्लू और व्हाइट कलर में पेश किया जा सकता है।

iPhone 16 Series कलर वैरिएन्ट  

iPhone 16 Series कलर वैरिएन्ट  

इसके अलावा अगर iPhone 16 Pro मॉडल्स को देखा जाए तो यह फोन्स Black, White या Silver, Gray या Natural Titanium और नए Rose Gold कलर में मिल सकते हैं।

iPhone 16 Series Display 

iPhone 16 Pro मॉडल में आपको इस बार एक बड़ा स्क्रीन साइज़ मिलने वाला है। iPhone 16 Pro को इस बार एक 6.3-इंच की डिस्प्ले और iPhone 16 Pro Max को एक 6.9-इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

iPhone 16 Series बैटरी डिटेल्स

बैटरी की बात करते हैं तो पता चलता है कि सभी मॉडल में बैटरी को कुछ बूस्ट मिल सकता है, iPhone 16 में एक 3561mAh की बैटरी मिल सकती है, वहीं Pro Max मॉडल में एक 4676mAh की बैटरी होने के आसार नजर आ रहे हैं।