लेखक: अश्वनी कुमार
Pro मॉडल्स पर अपग्रेडेड अल्ट्रावाइड कैमरा 48MP ProRaw फोटो का समर्थन करेगा। एक नया इमेज फॉर्मेट, JPEG-XL, जोड़ा जाएगा, HEIF, JPEG और ProRAW Max जैसे मौजूदा फॉर्मेट्स के साथ।
एक नए कैप्चर बटन को भी जोड़ा जा सकता है, इसके माध्यम से आप कैमरा एप को ओपन कर सकते हैं, इसके अलावा ज़ूम इन और ज़ूम आउट भी कर सकते हैं। यह सभी फर्स्ट पार्टी और थर्ड पार्टी ऐप्स के साथ काम करेगा। इससे यूजर कंट्रोल बढ़ने वाला है।
अगर Apple Insider की एक रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो पता चलता है कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus में 48MP कैमरा को ही जगह दी जाने वाली है। यह कैमरा iPhone 15 में देखने को मिलता है।
iPhone 16 Pro Models में 3K Video Support 120fps पर मिल सकती है, इसके अलावा इसमें Dolby Vision और 4K रिकॉर्डिंग क्षमता 60fps पर मिल सकती है। इसके अलावा ग्राहक 1080p को भी 120fps या 240fps पर रिकार्ड कर सकते हैं। वीडियो के लिए इस बार बहुत कुछ नया होने वाला है।
iPhone 16 Pro मॉडल्स में भी आपको 48MP का ही कैमरा नजर आ सकता है। हालांकि कंपनी अल्ट्रावाइड लेंस को भी शामिल करके कैमरा में बड़ा अपग्रेड कर सकती है।
दोनों ही iPhone 16 Pro Models में एक 12MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। हालांकि, Pro Model में एक Tetraprism zoom lens मिल सकता है।