108MP AI कैमरा के साथ Infinix Note 4X 5G लॉन्च, देखें प्राइस 

Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में 108MP का AI Camera मिलता है।

आइए जानते है कि फोन का प्राइस क्या है और इसमें क्या क्या मिलता है।

नए Infinix Phone में एक 6.78-इंच की पंच-होल डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलती है। 

इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है, फोन की डिस्प्ले FHD+ रेजोल्यूशन से लैस है। 

फोन में एक 108MP का Triple AI Camera मिलता है। फोन में LED Flash मिलती है। 

Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। 

इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, यह बैटरी 18W की चार्जिंग क्षमता से लैस है। 

Phone में XOS 14 पर आधारित एंड्रॉयड 14 पर चलता है। इस फोन में AI App Boost Feature भी मिलता है। 

Infinix के इस फोन को इंडिया में Palm Blue, Lime Green और Starlit Black कलर में पेश किया गया है। 

फोन को 9 अगस्त से सेल के लिए लाया जाने वाला है, इसे आप Flipkart के माध्यम से खरीद पाएंगे। 

फोन को कई मॉडल में पेश  किया गया है। फोन को 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज में 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं, इसमें बैंक ऑफर शामिल हैं। 

इसके अलावा 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 13,499 रुपये में बैंक ऑफर के साथ खरीद पाएंगे।