-स्वीटी गिरी
रिलायंस जियो ने JioBharat और JioBharat V2 के पिछले साल लॉन्च के बाद अब JioBharat V3 और V4 4G फीचर फोन लॉन्च किए हैं।
कंपनी ने कहा कि JioBharat V3 एक स्टाइल-सेन्ट्रिक फोन है, जो उन यूजर के लिए डिज़ाइन किया गया है जो अपने फोन से केवल यूटिलिटी की मांग करते है। इसमें स्लीक,मॉडर्न डिजाइन और जितना फैशनेबल है, उतना ही काम का है,कंपनी ने आगे जोड़ा।
जियो ने कहा कि JioBharat V4 एक डिज़ाइन-फोकस्ड फोन है, जो डिजिटल सेवाएं देता है और प्रीमियम अनुभव की चाहत को भी पूरा करता है।
दोनों फोन में 1000 mAh की बैटरी, 128 GB तक का एक्सपैंडेबल स्टोरेज और 23 भारतीय भाषाओं का स्पोर्ट है।
JioBharat V3 और JioBharat V4 में कई जरूरी जियो सेवाएं शामिल हैं: दोनों फोन में JioTV का एक्सेस देता है। जिसमें 455 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल मिलते है। फोन्स के साथ JioCinema एक्सेस भी मिलता है।
JioBharat V3 और JioBharat V4 4G फीचर फोन की कीमत 1099 रुपये है। अगर आप इन फोन्स को रिचार्ज करना चाहते हैं तो आपके पास JioBharat Plans की एक लिस्ट है। इन प्लांस की शुरुआत कीमत 123 रुपए है, यह प्लान मासिक रिचार्ज है।