चकित कर देंगी तारे, ग्रह और गैलेक्सी की ये तस्वीरें! NASA ने की जारी
हम आपको यहां पर ऐसे कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं. इन फोटो देखकर आप भी दंग रहे जाएंगे. इन फोटो को NASA ने शेयर किया है.
जुपिटर की इस फोटो में इसको औरोरा लाइट से सजा हुआ देखा जा सकता है. औरोरा तब बनते हैं जब हाई-एनर्जी पार्टिकल्स किसी ग्रह के मैग्नेटिक ध्रुवों के पास के वातावरण में प्रवेश करते हैं और एटम्स से टकराते हैं.
यह इमेज अंतरिक्ष में डायनेमिक स्टार फर्मेशन रीजन , कैरिना नेबुला को दिखा रही है. यह लगभग 7,600 प्रकाश वर्ष दूर लोकेटेड है. इस जगह को स्टार फैक्ट्री भी कहा जाता है.
इस फोटो में आप गैस और धूल के बादलों से भरे बुलबुले का एक दुर्लभ दृश्य देख सकते हैं. प्रत्येक बुलबुला सैकड़ों से हजारों यंग मैसिव तारों से भरा होता है.
NGC 604 एक और स्टार फॉर्मिंग रीजन है. इस क्षेत्र में 200 से ज्यादा गर्म और बड़े तारों का समूह मौजूद है.
इस इमेज में आप तारों की एक टाइटली बाउंड जोड़ी, हरबिग-हारो 46/47 का एक दुर्लभ दृश्य देख सकते हैं. इसके बाद नए तारे बनेंगे. टेलीस्कोप की स्टनिंग इमेज यूनिवर्स के पहले कभी नहीं देखे गए कोनों को दिखाती हैं.
कैसिओपिया ए, एक सुपरनोवा रेमनेन्ट , सबसे एनर्जेटिक पार्टिकल्स -कॉस्मिक किरणों में से एक का घर है. जिसमें प्राइमरी रूप से प्रोटॉन होते हैं जो प्रकाश की गति से चलते हैं.
इमेज को NASA गोडार्ड सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी द्वारा कैप्चर किया गया था, जो सूर्य पर लगातार नजर रखता है.
पिछले साल पहली बार ब्लैक होल की तस्वीर को कैप्चर करने में भी मदद मिली. Event Horizon Telescope की मदद से इसको कैप्चर करने में मदद मिली.
V838 मोनोक्रोएटिस मिल्की वे गैलेक्सी के बाहरी किनारे पर पृथ्वी से लगभग 20,000 प्रकाश वर्ष दूर लोकेटेड एक दूर का तारा है.