2GB डेटा, 84 दिन की वैलिडीटी: Jio, Airtel, Vi के रिचार्ज प्लान्स में कौन है सबसे हॉट? यहाँ देखो और बेस्ट चुनो
यहाँ हम आपको Vi-Airtel और Jio के 2GB डेली डेटा और 84 दिन की वैलिडीटी वाले प्लांस के बारे में बताने वाले हैं।
आइए जानते हैं कि आखिर इन प्लांस में आपको 2GB डेली डेटा के अलावा क्या क्या मिलता है।
Jio के 2GB डेली डेटा के साथ लगभग 9 Recharge Plans आते हैं।
यहाँ हम केवल एक के बारे में ही चर्चा करें, असल में हम आपको 719 रुपये वाले प्लान के बारे में बताएंगे।
इस रिचार्ज प्लान में 2GB डेली डेटा के साथ 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है।
इसके अलावा प्लान में Unlimited Voice Calling और 100 SMS भी डेली ऑफर किए जाते हैं।
इतना ही नहीं, प्लान में Unlimited 5G Data के साथ साथ JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी मिलता है।
अगर Airtel के 2GB डेली डेटा वाले रिचार्ज प्लांस की चर्चा करें तो कंपनी के पास ऐसे दो रिचार्ज प्लांस हैं जो यहाँ फिट बैठते हैं।
Airtel के पास 839 रुपये की कीमत में एक रिचार्ज प्लान आता है, जिसमें डेली 2GB डेटा मिलता है।
इसके अलावा प्लान में 100 SMS भी डेली मिलते हैं। प्लान में 84 दिन की वैलिडीटी भी ऑफर की जाती है।
इस रिचार्ज प्लान में भी Jio की तरह ही Unlimited 5G Data Offer किया जाता है।
इतना ही नहीं, इस रिचार्ज प्लान में Xstream Play, RewardsMini Subscription, Apollo 24/7 सर्कल का एक्सेस भी मिलता है।
Airtel के इस प्लान में Free Hellotunes और Wynk Music का एक्सेस भी मिलता है।
Vi के 2GB डेली डेटा वाले प्लान की चर्चा करें तो Airtel की तरह ही Vi के पास भी एक 839 रुपये वाला रिचार्ज प्लान है।
इस रिचार्ज प्लान में डेली 2GB डेटा का एक्सेस मिलता है, इतना ही नहीं, इस प्लान में Unlimited Voice Calling भी मिलती है।
प्लान में 100 SMS भी डेली ऑफर किए जाते हैं। प्लान में 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar Mobile का एक्सेस मिलता है।
प्लान में Binge All Night, Weekend Data Rollover, Data Delight और Vi Movies और TV Subscription भी मिलता है।
इस प्लान में 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसका मतलब है कि तीनों ही रिचार्ज प्लांस में 2GB डेली डेटा और 84 दिन की वैलिडीटी कॉमन है।