eSIM को Physical SIM card में कैसे बदलेंं! बेजोड़ है ये तरीका
eSIM एक ऐसी नई नवेली तकनीकी है जिसमें आपको फिज़िकल सिम कार्ड की जरूरत नहीं होती है,
इसके बाद भी आप अपने मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कुछ नए फोन्स जैसे Apple के iPhones में आपको eSIM और Physical SIM दोनों का ही एक्सेस मिलता है।
हालांकि अगर आपने एक ऐसा स्मार्टफोन खरीद लिया जो eSIM कार्ड को सपोर्ट ही नहीं करता तो आप क्या करेंगे।
ऐसी स्थिति में आप अपने eSIM को एक Physical SIM Card में बदल सकते हैं।
आइए जानते है कि आखिर इसे कैसे फिज़िकल सिम पर स्विच किया जा सकता है।
सबसे पहले आपको अपने eSIM को पर्मानेंटली डीएक्टिवेट करना होगा।
इसका मतलब है कि आपके नेटवर्क डिटेल्स भी डिलीट हो जाएंगे।
प्रोसेस को आसान बनाने के लिए आपको अपने नजदीकी सेवा प्रदाता स्टोर पर चले जाना चाहिए।
यहाँ स्टोर पर जाने के बाद आपको अपनी समस्या को यहाँ बटन चाहिए।
याद रखें कि आपको अपने साथ एक वैलिड आईडी कार्ड रखना होगा।
इसके बाद स्टोर पर आपके eSIM को बंद कर दिया जाने वाला है और आपको एक नया Physical SIM दे दिया जाने वाला है।
इस फिज़िकल सिम कार्ड का नंबर वही होगा जो आपके ई-सिम कार्ड का था, इसका मतलब है कि आपका Mobile Number नहीं बदलेगा।
अब आपको अपने नए फोन में इस सिम कार्ड को इन्सर्ट करना है, इसके बाद कुछ घंटे इंतज़ार करने पर यह सिम Activate हो जाने वाला है।
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप बेहद ही आसानी से अपने eSIM Card को Physical SIM में बदल सकते हैं।
इसके लिए आपको स्टोर पर ही जाना होगा, क्योंकि eSIM के बाद आपको एक Physical SIM Store से ही मिलने वाला है।
इसके लिए कोई online process नहीं है। हालांकि स्टोर पर जाने के बाद भी आपका काम जल्दी से हो जाने वाला है।