कहीं सालों से नकली फोन तो नहीं चला रहे आप? अभी करें चेक
मुझे कैसे पता चलने वाला है कि आखिर जिस फोन को मैं सालों से चला रहा हूँ वह असली है या नकली?
असल में यह सवाल उन लोगों से किया जाता है, जो अपने लिए एक नया फोन खरीदने जा रहे हैं।
या उन लोगों से भी जो एक Refurbished Phone खरीदने का मन बना रहे हैं, इसके अलावा जो लोग सेकंड हैंड फोन खरीदने निकले हैं।
अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो आपको आज हम विस्तार से बताने वाले हैं कि आखिर आपको कैसे पता चलेगा जो फोन आप लेने जा रहे हैं वह असली है या नकली।
किसी भी एंड्रॉयड फोन या iPhone को खरीदने से पहले आपको उसके स्पेक्स और फीचर पता कर लेने चाहिए।
इसके लिए आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से एक बार शोध कर लेना चाहिए। मैं आपको सलाह दूंगा कि आपको आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाना चाहिए।
कई बार हो सकता है कि क्लोन करने वाले सब कुछ कॉपी कर लें लेकिन किसी भी प्रकार से हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में फेरबदल नहीं कर सकते हैं।
IMEI की जांच कर लेनी चाहिए। यह नंबर हर एक फोन में अलग अलग होता है। हालांकि क्लोन और फेक फोन में आपको एक वैलिड नंबर नहीं मिलता है।
इस नंबर के साथ आप फोन के बारे में सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए यह 15 अंकों का नंबर बेहद जरूरी है।
ब्रांडिंग और लोगो की भी जांच करना जरूरी है। असल में आपको यह देखना चाहिए कि कंपनी का नाम और उसका लोगो कुछ अलग तो नहीं है।
कई बार क्लोन फोन्स में कंपनी का नाम और उसकी स्पेलिंग अलग अलग हो सकती है। अगर आपको कहीं भी कोई दिक्कत आती है।
ऐसे में आपको समझ जाना चाहिए कि आपका फोन नकली है। इसे आपको तुरंत ही बदल देना चाहिए।
हालांकि कई मामलों में ऐसा देखा गया है कि असली और नकली फोन हूबहू एक जैसे नजर आते हैं।
इसके बाद भी क्लोन करने वाले कुछ न कुछ गलती कर देते हैं। जिसे आपको मात्र ढूँढना है।
असल में नकली फोन में हल्का मटेरियल और कंपोनेन्टस का इस्तेमाल किया जाता है।
असल में आपको फोन के UI में भी फर्क नजर आ सकता है, ऐसा इसलिए भी है क्योंकि क्लोन करने वाले Original OS को खरीद ही नहीं सकते है।
बैटरी और चार्जर से भी पता चल सकता है कि फोन असली है या नकली, बस आपको इन दोनों में उस छोटी सी कमी को देखना है।
अगर आप इन तरीकों को अपनाते हैं तो आपको एक नकली फोन खरीदने से पहले ही पता चल जाने वाला है।
ऐसे में आप एक नकली फोन खरीदने से बच सकते हैं। ऐसे में आपके पैसे भी खराब नहीं जाएंगे और आपको टेंशन भी नहीं होने वाली है।