छोटे से LED Bulb में भी हो सकता है Spy Camera, कैसे चेक करें

सोचकर देखें कि आपने एक अच्छी सी वेकेशन पर कहीं आए हैं, लेकिन यहाँ आपके ऊपर हर समय नजर रखी जा रही है।

अब यह कितना भयावह हो सकता है कि जिस वेकेशन के लिए आपने इतने पैसे खर्च किये हैं, उसमें आपपर नजर रखी जा रही है। 

इंटरनेट पर पड़ी कई रिपोर्ट कहती है कि कई जगहों पर 10 में से 1 व्यक्ति को किसी न किसी होटल या वेकेशन पर एक हिडन कैमरा मिला है। 

ऐसे कैमरा होटल में या होटल के रूप में या कहीं पर भी एक छोटे से बल्ब से लेकर घड़ी तक में हो सकते हैं। 

आपको यह ड्रेसिंग रूम में मिल सकते हैं, पब्लिक प्लेसेस पर मिल सकते हैं, इसके अलावा आपको रेस्टरूम्स में भी ये SPY कैमरा मिल सकते हैं। 

कैसे मिल सकता है एक हिडन कैमरा, आपको इन्हें कहा ढूँढना चाहिए, आइए जानते हैं। 

कहाँ कहाँ मिल सकता है एक Hidden SPY Camera? 

Arrow
White Lightning

आप ऐसे कैमरा को खुद से भी तलाश कर सकते हैं, इसके लिए आपको एक संदिग्ध ऑब्जेक्ट की तलाश करनी होगी। 

आप सभी लाइट्स की जांच कर सकते हैं। आप एक फ्लैशलाइट का इस्तेमाल करके ऐसे कैमरा को ढूंढ सकते हैं। 

इसके अलावा आप शीशे जो कहीं भी लगे हुए हैं उनकी भी जांच कर सकते हैं। 

आप दीवार पर लटके किसी भी फ्रेम या घड़ी को भी जांच सकते हैं, कई बार इनमें भी कैमरा होते हैं। 

हालांकि अगर आपको यह हिडन/स्पाई कैमरा नहीं मिलते हैं तो आप अपने फोन की मदद से भी इन्हें खोज सकते हैं। 

अपने स्मार्टफोन कैमरा का इस्तेमाल करके आप इन्हें खोज सकते हैं। अलावा आप किसी हिडन कैमरा डिटेक्टर एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर इसपर भी यह कैमरा आपको नहीं मिलते हैं तो आप एक हिडन कैमरा डिटेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ऐसे डिवाइस आपको amazon india पर आसानी से कम कीमत में ही मिल जाने वाले हैं। 

अगर आप इस हिडन कैमरा को तलाशने में कायमाब हो जाते हैं तो आप समझ सकते है कि आपके साथ क्या होने वाला था।

 आपका प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो सकता था, या आपको इस वीडियो की मदद से ब्लैकमेल भी किया जा सकता था। 

अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है आप सभी जगह पर सुरक्षित हैं।