सर्दी में क्या आपकी तरह आपका स्मार्टफोन भी फड़फड़ा रहा है? नहीं जानते होंगे इसका कारण

जैसे जैसे सर्दियों में तापमान गिरना शुरू करता है, वैसे वैसे लोग फड़फड़ाने लगते हैं। 

हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि आपके साथ साथ आपका स्मार्टफोन भी फड़फड़ा रहा हो? 

असल में Wireless carrier UScellular की मानें तो स्मार्टफोन्स में Lithium-ion बैटरी इस्तेमाल की जाती हैं। 

इस बैटरियों में लिक्विड होता है, अब जैसे जैसे सर्दी बढ़ती है, इस बैटरी के Molecules सिकुड़ने लगते हैं। 

इसके बाद कई बार स्मार्टफोन की डिस्प्ले, बटन्स और बैटरी लाइफ पर बड़ा असर पड़ता है। 

इसी कारण हम आपको कह रहे थे कि आपका फोन फड़फड़ाने लगता है। इसे ऐसा भी कह सकते है कि आपका फोन हैंग करने लगता है। 

कैसे फोन के फड़फड़ाने को कम किया जा सकता है? 

अपने फोन को फुल चार्ज रखें, ताकि सर्दी में यह जल्दी से खत्म न हो, अपने साथ एक पोर्टेबल चार्जर भी रख सकते हैं। 

अपने फोन को एक केस में रखने का प्रयास करें, इसे आप ऐसे समझें जैसे आप एक जैकिट पहनते हैं। 

फोन को ज्यादा से ज्यादा समय के लिए अपनी पॉकेट में रखने का प्रयास करें। 

अपने फोन को इस्तेमाल करने से पहले इसे वॉर्म होने दें, किसी भी तरह के हीटींग ऐड का इस्तेमाल न करें, जैसे ब्लो ड्राइअर। 

हमने ऐसा तो सुना है कि आपका फोन अगर ज्यादा गरम हो जाए तो इससे आपको नुकसान हो सकता है। 

हालांकि अगर फोन को ज्यादा ठंडे में रखा जाए तो भी यह आपको बड़ा नुकसान कर सकता है।