इन तरीकों से जानें कहीं आपका फोन हैक तो नहीं, अभी चेक करें

-अश्वनी कुमार

कई बार होता है कि आपका फोन हैक होता है लेकिन आपको इसकी खबर ही नहीं होती हैं।

हालांकि आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे पता लगा सकते हैं कि आपका फोन हैक है या नहीं। 

आपको अपने डिवाइस में इन 6 बातों का खास ध्यान रखना है, अगर आपको इनमें से कुछ भी मिलता है, तो आपका डिवाइस हैक है। 

अगर आपको अपने फोन में किसी भी तरह के बदलाव नजर आते हैं तो समझ लेकिन आपका फोन हैक है, जैसे नए ऐप्स नजर आना, सेटिंग में कोई बदलाव हो जाना आदि। 

बदलाव 

अगर आपको ऐसा कभी भी महसूस हो रहा है कि आपका फोन जैसा चल रहा है वैसा नहीं चल रहा है, या इसकी परफॉरमेंस स्लो हो रही है, डेटा की खपत ज्यादा हो रही है, एप बार बार क्रैश हो रहे हैं आदि, ऐसा होने पर भी फोन हैक हो सकता है। 

फोन का डिवाइस की परफॉरमेंस में बदलाव 

अगर आपको लगता है कि आपको अचानक से ही निजी जानकारी मांगने वाले मैसेज आना शुरू हो गए हैं, ऐसे में भी यह माँ लेना चाहिए कि आपका फोन हैक हो सकता है। 

अचानक से नए नए मैसेज आना 

अगर आप हेवी यूसेज नहीं कर रहे हैं इसके बाद भी आपका फोन बिना बात ही ज्यादा गर्म हो रहा है, तो समझ लें की फोन के बैकग्राउन्ड पर कुछ चल रहा है, जो आपके लिए सही नहीं है। 

फोन का अचानक गर्म होने लगना 

इसके अलावा अगर आपको यह भी संकेत मिल रहा है कि आपके फोन की बैटरी जल्दी जल्दी खत्म हो रही है, इसका मतलब भी यही है कि आपकी सुरक्षा में कोई सेंध लगी है। 

बैटरी का जल्दी जल्दी खत्म हो जाना 

अगर आपको फोन पर अनजान आवाजें सुनाई दे रही हैं तो समझ लें कि माइक्रोफोन के साथ कुछ न कुछ संदिग्ध हो रहा है। 

अनजान ऑडियो गतिविधि