व्हाट्सएप पर कैसे हाइड करें ऑनलाइन स्टेटस, इन 5 पॉइंट्स में जाने लें

-अश्वनी कुमार

अगर आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन अपने स्टेटस को हाइड करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। आपको केवल आगे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है। 

सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp को ओपन करें, इसके बाद सेटिंग में जाएँ। 

यह सेटिंग व्हाट्सएप में ही आपको होम परगे पर 3 डॉटस में मिल जाने वाली है। 

व्हाट्सएप में सेटिंग मिल जाने के बाद आपको Privacy Setting में जाना है। 

यहाँ व्हाट्सएप Privacy Setting में आपको Hide your Status Online ऑप्शन की खोज करनी है। 

यहाँ आप चुन सकते है कि आपका स्टेटस किसे नजर आने वाला है- इसमें एव्रीवन, कॉन्टेक्टस या नोबडी का ऑप्शन है। 

आप अगर सभी को अपना स्टेटस दिखाना चाहते हैं तो उसके अनुसार ऑप्शन चुन सकते हैं, कॉन्टेक्टस को दिखाना चाहते हैं तो इसका चुनाव किया जा सकता है। 

हालांकि, अगर आप अपने स्टेटस को किसी को भी नहीं दिखाना चाहते हैं तो आप नोबडी का चुनाव कर सकते हैं। 

अब आपका स्टेटस कोई भी आपके अलावा नहीं देख पाएगा, हालांकि आप स्टेट्स अगर नहीं लगाते हैं तो भी यह किसी को नजर नहीं आएगा।