महंगे रिचार्ज अब नहीं! झट से ऑर्डर कर दें BSNL का 5G SIM; ये रहा प्रोसेस
बीएसएनएल पूरे भारत में अपनी 4जी सेवाएं शुरू कर रहा है इसके साथ ही दूरसंचार कंपनी ने 5जी नेटवर्क पर भी काम करना शुरू कर दिया है।
हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अक्टूबर के अंत तक 80,000 टावर लगाए जाएंगे।
इसके अलावा उन्होंने कहा है कि शेष 21,000 अगले साल मार्च तक लगाए जाएंगे, जिसका मतलब है कि मार्च 2025 तक 4जी नेटवर्क के एक लाख टावर लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि मौजूदा 4जी कोर पर 5जी का इस्तेमाल संभव है और 5जी सेवाओं के लिए टावरों में जरूरी बदलाव करने पर भी काम चल रहा है।
हाल ही में टैरिफ बढ़ोतरी के बाद भारत में दूरसंचार ग्राहक जियो, एयरटेल और वीआई से बीएसएनएल की ओर रुख कर रहे हैं।
सरकारी स्वामित्व वाली इस कंपनी ने हाल ही में जुलाई 2024 में 217,000 नए कनेक्शन जोड़कर आंध्र प्रदेश में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
जानकारी के लिए बता देते है कि BSNL ने अपने 5G Ready SIM Card को भी पेश कर दिया है।
हालांकि इसे अभी कुछ ही जगह पर उपलब्ध कराया गया है। सिम कार्ड इस समय Andhra Pradesh, Telangana और Kerala में ही उपलब्ध है।
कंपनी की ओर से BSNL 5G SIM वाला कदम कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और इंटरनेट स्पीड को फास्ट करने के लिए उठाया है।
आप अगर इन राज्यों में रहते हैं तो आप बड़ी ही आसानी से BSNL Stores पर जाकर या अधिकृत डीलर्स के माध्यम से SIM Card खरीद सकते हैं।
कंपनी चाहती है कि 4G से 5G में जाने वाला यह सफर आसानी से पूरा हो सके और किसी को भी कोई दिक्कत न आए।
हालांकि, अभी कंपनी देश में 5G नहीं दे रही है, यह धीरे धीरे 4G नेटवर्क पर जाने वाली है, इसे पूरे देश में लाने के बाद 5G पर जाएगी।
इसके अलावा अगर आप Online BSNL SIM को ऑर्डर करना चाहते हैं तो इसके लिए थर्ड पार्टी वेबसाईट आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है।
असल में इस समय स्टोर्स पर ज्यादा भीड़ होने वाली है, ऐसे में हो सकता है कि BSNL 5G सिम आपको न मिल पाए।
ऐसे में आप इसे Online Order कर सकते हैं, इसके लिए आपको https://prune.co.in/ पर जाकर सभी स्टेप्स को फॉलो करके सिम मिल जाने वाला है।
नोट: हम आपको किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाईट या एप को इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देते हैं, आप अपने विवेक का इस्तेमाल करके ही निर्णय लें।
ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें!