Phone के स्पीकर में हो गई गड़बड़ी को चुटकियों में खुद ठीक करें, देखें स्टेप्स
आपके स्मार्टफोन के साथ ही स्मार्टफोन की स्पीकर ग्रिल को भी कई बार अलग अलग तापमान से दिक्कत होना शुरू हो जाती है।
हालांकि आपका फोन किसी भी कंडीशन को झेलने में सक्षम होता है लेकिन डस्ट के आगे यह भी घुटने टेक देता है।
इसका परिणाम यह होता है कि आपके फोन का साउन्ड बेकार हो जाता है। हालांकि कई मामलों में स्पीकर खराब भी हो जाता है।
मेरे साथ ऐसा हो चुका है, और मैं ऐसा भी समझता हूँ कि आपके साथ भी ऐसा कभी न कभी जरूर हुआ होगा।
हालांकि मैंने आपको विश्वास दिलाता हूँ कि आपको यह दिक्कत फिर से नहीं आने वाली है।
इसके बाद आप अपने फोन के सतह साथ दूसरे के फोन में आ रही इस समस्या को सही कर सकते हैं।
सॉफ्टवेयर समस्या की जांच करें: इसके पहले कि कुछ भी किया जाए सबसे पहले हार्डवेयर को जांच लेना सही रहने वाला है।
इसके लिए आप अपने फोन को रीबूट कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद आपके फोन को एक नई ही स्टार्ट मिलने वाली है।
हालांकि अगर आपके फोन का स्पीकर इसके बाद भी नहीं चल रहा है तो समस्या कुछ और ही है।
स्पीकर ग्रिल साफ करके देखें: यहाँ आपको बता देते है कि हो सकता है कि आपके फोन के स्पीकर ग्रिल में धूल चली गई हो।
समय के साथ साथ जैसे जैसे फोन पुराना होने लगता है, उसके स्पीकर ग्रिल में उतनी ही मिट्टी जाना शुरू हो जाता है।
आप एक एयर ब्लोअर का इस्तेमाल करके इस मिट्टी को साफ कर सकते हैं। हालांकि आप किसी अन्य तरीके से भी इसकी धूल को साफ कर सकते हैं।
हालांकि आप वैक्युम क्लेयर का इस्तेमाल करके भी इसे साफ कर सकते हैं। आपके फोन के इन्टर्नल्स को नुकसान हो सकता है।
इसी कारण आपको इस काम को बेहद ही सूज बूझ के साथ करना होगा। हालांकि आप एक पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल करके भी इस काम को कर सकते हैं।
फोन को हार्ड रीसेट करें: ऐसा हो सकता है कि किसी थर्ड पार्टी एप के कारण आपके फोन का स्पीकर दिक्कत कर रहा हो।
ऐसे में आप अपने फोन को हार्ड रीसेट करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग में जाना होगा।
यहाँ आपको सिस्टम और इसके बाद reset option पर जाना होगा।