आपको नहीं पता होगी आपके फोन की एक्सपायरी डेट; कैसे चेक करें कितना पुराना है आपका फोन?

-अश्वनी कुमार

हम सभी एक स्मार्टफोन जरूर इस्तेमाल करते हैं। हालांकि आप स्मार्टफोन कितने भी सालों से क्यूँ न इस्तेमाल कर रहे हों।

आपको अपने स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट किसी भी कीमत पर नहीं पता होगी। क्या आपको पता है? 

आज हम आपको बताने वाले है कि आखिर आप कैसे देख सकते है कि आपके फोन की एक्सपायरी डेट क्या है!

यह सुनने के बाद आपके मन में भी पहला सवाल यही आ रहा होगा कि क्या Smartphone भी Expire होते हैं? 

ऐसा आपके मन में इसलिए आ रहा है क्योंकि हो सकता है कि आप कई सालों से अपने एक ही स्मार्टफोन को इस्तेमाल कर रहे हों। 

हालांकि जैसे हर एक चीज की एक एक्सपायरी डेट होती है, ऐसे ही आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे स्मार्टफोन की भी एक्सपायरी डेट होती है। 

असल में कुछ स्मार्टफोन ब्रांडस की ओर से आपकी लाइफ को आसानी बनाने के लिए बॉक्स पर ही इस डेट को लिख दिया जाता है। 

Phone के बॉक्स पर चेक करें!

आपको बस इसे ढूँढना होगा, आपको बता देते है कि अगर अप Motorola या OnePlus के फोन्स को इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह जानकारी बॉक्स पर मिल जाएगी। 

हालांकि अगर आपको बॉक्स पर यह डेट नहीं मिलती है, तो आपको कुछ और जुगाड़ करना होगा और इस डेट को तलाश करना होगा। 

कई स्मार्टफोन ब्रांडस इस जानकारी को सेटिंग में लिखकर छोड़ देते हैं। आपको अबाउट फोन में यह जानकारी मिल जाने वाली है। 

Phone की सेटिंग चेक करें

अगर अभी भी आपको यह डेट नहीं मिली है तो आप Google Play Store पर जाकर किसी फोन इन्फो ऐप को सर्च करके इस जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। 

किसी ऐप से चेक कर सकते हैं

इन ऐप्स में आप जैसे सीरीअल नंबर और IMEI Code दर्ज करते हैं तो यह ऐप इनमें से इस डेट को निकालकर आपको दे देते हैं। 

आप किसी भी समय गूगल पर जाकर इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ आपको यह जानकारी 100% मिलने वाली है। 

Google पर भी ढूंढ सकते हैं