स्पैम कॉल से परेशान? एंड्रॉयड फोन में ऑन कर दें ये सेटिंग

Spam Calls ने लोगों को परेशान कर रखा है. इसकी वजह से मूड और समय दोनों खराब होता है. हालांकि, आप इसे बंद कर सकते हैं.

एंड्रॉयड फोन में एक फीचर की मदद से Spam Calls पर लगाम लगाई जा सकती है. इस फीचर से आप टेलीमार्केटिंग और रोबो कॉल को रोक सकते हैं. 

इसके लिए आपको फोन में एक सेटिंग चेंज करनी होगी. इससे काफी हद तक स्पैम कॉल को रोका जा सकता है. 

इसके लिए फोन के डायलर पर जाना होगा. इसके बाद आपको टॉप राइट कॉर्नर पर थ्री-डॉट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको सेटिंग पर टैप करना होगा. 

फिर आपको Caller ID और Spam Protection का दिखेगा. आपको इस पर चैप करना होगा. 

इस टैप करते ही आपके सामने कई ऑप्शन्स आएंगे. फिर आपको इस स्पैम नंबर पहचाने वाली सेटिंग को ऑन करना है. 

फिर आप स्पैम कॉल फिल्टर को ऑन कर दें. इससे स्पैम कॉल से आप काफी हद तक छुटकारा पा लेंगे. 

आप चाहे तो किसी थर्ड पार्टी ऐप जैसे ट्रू-कॉलर की मदद से भी स्पैम कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं.