अभी ऑन कर लें मोबाइल की ये सेटिंग, स्पैम कॉल से मिल जाएगा छुटकारा
हम मोबाइल फोन को रोजाना इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि एक कॉल या मैसेज स्मार्टफोन को हमारा दुश्मन बना देता है।
असल में आजकल स्मार्टफोन्स पर स्पैम कॉल के साथ साथ स्कैम कॉल आने का सिलसिला बढ़ गया है।
अभी हमने देखा कि भारत में WhatsApp की ओर से लगभग 71 लाख अकाउंट्स को बैन कर दिया गया।
इसका कारण यूजर्स की सुरक्षा को ज्यादा दुरुस्त करना था। व्हाट्सएप की ओर से स्कैम आदि को रोकने के लिए ही इतने बड़े कदम को उठाया।
अब हम ये तो नहीं कह सकते है कि आपको Mobile Phone को इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए।
हाँ इतना जरूर आपको बताने वाले है कि आप Android Mobile Phone की एक सेटिंग को ऑन करके बच सकते हैं।
अगर आप मोबाइल फोन की इस सेटिंग को ऑन कर लेते हैं तो आपको स्पैम और स्कैम कॉल के साथ साथ मैसेज आदि से भी छुटकारा मिल जाने वाला है।
आइए जानते है कि आखिर आपको क्या करना होगा, कैसे आप अपने आप को स्पैम और स्कैम कॉल से सुरक्षित रख सकते हैं।
अगर आपके पास गूगल डाइलर के साथ एक एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस एप को ओपन करना है।
अब आपको राइट कॉर्नर पर नजर आ रहे तीन डॉटस पर क्लिक करना है।
अब आपको सेटिंग में जाना होगा, यहाँ आपको Caller ID और Spam का ऑप्शन मिलने वाला है।
यहाँ आपको स्पैम कॉल के फ़िल्टर को एनेबल कर देना है।
अब जैसे ही आपको कोई स्पैम कॉल आता है यह खुद ही उसकी पहचान करके उसे ब्लॉक कर देता है।
अगर आप अपने iPhone में Spam Calls को Block करना चाहते हैं तो आपको एक Truecaller जैसे एप को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा।
इसके बाद सेटिंग में जाएँ> यहाँ फोन में जाएँ> अब आपको कॉल ब्लॉकिंग और आइडेंटिफिकेशन पर जाना है।
इसके बाद आपको यहाँ नजर आ रहे सभी चारों ऑप्शन को टॉगल ऑन कर देना है।
अब आपको ट्रूकॉलर एप को ओपन करके स्पैम डिटेक्शन को एनेबल कर देना है।
हालांकि यह स्पैम कॉल को ऑटोमैटिक तौर पर ब्लॉक नहीं करता है।