एक मिनट में जाने कौन चला रहा आपके नाम पर इशू SIM, यहाँ चेक करें

हम जानते है कि सिम कार्ड फ्रॉड बड़े पैमाने पर बढ़ते जा रहे हैं। 

फ्रॉड करने वाले लोग बड़े पैमाने पर आम जनता को कॉल और मैसेज करके फंसा लेते हैं। 

यह फ्रॉडस्टर जिन सिम का इस्तेमाल करके कॉल करते हैं, वह किसके नाम पर लिए जाते हैं। 

इसके बारे में किसी को भी जानकारी नहीं होती है। अब ऐसे में शक जाता है कि कहीं ये सिम आपके नाम पर तो नहीं हैं। 

असल में एक ही नाम पर इस समय 9 सिम लिए जा सकते हैं। हालांकि मैं भी मात्र एक ही सिम का इस्तेमाल कर रहा हूँ। 

ऐसे में मैं जानता हूँ कि आपके नाम पर भी एक या ज्यादा से ज्यादा दो सिम हो सकते हैं। 

अगर आपने कुछ ज्यादा सिम ले रखें हैं तो आप ज्यादा से ज्यादा 5 सिम ले सकते हैं। 

इससे ज्यादा तो मुझे लगता नहीं कि आपके नाम पर सिम रजिस्टर होंगे। 

हालांकि अगर आपके नाम पर सिम चल रहे हैं और आपको इसका पता ही नहीं है तो आप अंदाजा लगा सकते है कि आप किस मुसीबत में फंस सकते हैं। 

अगर आप भी इसे जानकार कि आपके नाम पर कुछ अनजान सिम भी चल रहे हो सकते हैं, परेशानी में आ गए होंगे। 

हालांकि एक तरीके से इसकी जांच की जा सकती है कि आखिर आपके नाम पर कितने सिम कार्ड चल रहे हैं। 

इसके लिए भारत सरकार ने एक अलग ही वेबसाइट बनाई हुई है। आइए हम आपको इसके बारे में ही बताने वाले हैं। 

इसके लिए आप संचार साथी (Sanchar Saathi Portal) पर जा सकते हैं। 

यहाँ आपसे आपका मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाता है, इसके बाद आपको कैपचा भी दर्ज करना होता है। 

इसके बाद आपके पास इस कैपचा को वेरीफाई करने के लिए एक OTP सेन्ड किया जाने वाला है। 

यहाँ आपको इसे दर्ज करना होगा। जैसे ही यह OTP वेलिडेट हो जाता है, वैसे ही आपको अपने नाम पर चल रहे नंबर्स की लिस्ट नजर आती है। 

अगर इस लिस्ट में आपको कोई ऐसा मोबाइल नंबर नजर आता है जो आप नहीं चला रहे हैं तो आप इसी पोर्टल पर इस नंबर को ब्लॉक भी कर सकते हैं। 

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से यह जान सकते है कि आखिर आपके नाम पर कितने मोबाइल SIM Active हैं।