Honor ने भारत में लॉन्च किया गजब का मजबूत फोन, फेंक देने पर भी नहीं टूटेगी स्क्रीन, देखें इसकी कीमत
Honor ने भारत में अपने Honor X9b स्मार्टफोन को 30,000 रुपये की कीमत के अंदर लॉन्च कर दिया है।
हालांकि इस कीमत में बाजार में पहले से ही इस कीमत के आसपास एक से बढ़कर एक 5G स्मार्टफोन्स मौजूद हैं।
हालांकि इस फोन की स्क्रीन इतनी बाज़बूत है कि आप इसके बारे में जानने के इच्छुक जरूर होने वाले हैं।
असल में Honor X9b स्मार्टफोन की कीमत 25,999 रुपये इसके 8GB रैम मॉडल की है। फोन का सिंगल मॉडल ही बाजार में आया है।
फोन को Amazon.in और ऑफलाइन बाजार से खरीदा जा सकता है। इस फोन को आज यानि 16 फरवरी से आप खरीद सकते हैं।
हालांकि फोन को आप ICICI Bank offer के साथ 22,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
Honor X9b स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच के 1.5K Curved AMOLED डिस्प्ले है।
Honor X9b स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।
Honor X9b फोन को एक 108MP+5MP+2MP कैमरा सेन्सर से लैस किया गया है।
इसके अलावा Honor X9b स्मार्टफोन में एक 5800mAh की बैटरी भी दी गई है।
Honor X9b में एक सिंगल स्पीकर यूनिट भी आपको मिलता है। फोन में Ultra-Vounce 360 डिग्री एंटी-ड्रॉप डिस्प्ले मौजूद है।
यही इस फोन की खासियत है। डिस्प्ले SGS 5 Star Whole Device drop resistance Certification के साथ आती है।
अब जैसे कि हमने आपको बताया है कि Honor X9b की आज सेल है तो आप इस फोन को ICICI Bank के Debit, Credit Card के साथ 3000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।
इसके अलावा 5000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी आप फोन पर इस समय ले सकते हैं।
यहाँ आपको बता देते है कि Honor Protect के तौर पर Honor आपको एक बढ़िया ऑफर भी दे रहा है।
इसका मतलब है कि 2999 रुपये का Free Mobile Protection Plan आपको फ्री में दिया जा रहा है।